What is Archive In Whatsapp Group ?
Whatsapp में Archive चैट क्या होता है और इसके क्या फायदे है .
दोस्तों Whatsapp में Archive Chat Feature के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है और वे इसका बहुत ही कम use करते है पर ये बहुत ही कमाल का Whatsapp Feature है . Whatsapp में Archive Tool एक तरह का privacy फीचर है जो किसी Personal Chat या Whatsapp Group को Hide करने में काम में लिया जाता है .
इसका मतलब यह है की Archive Chat सिर्फ Hide होता है ना की Delete .
आप चाहे तो फिर से किसी भी Archive Chat को Normal Chat में Convert कर सकते है .
यदि आपको Archive Chat से जुड़ा कोई मेसेज आएगा तो उसका Notification आपको नही मिलेगा , हां पर यदि आपने उसे un archive कर दिया तो फिर उसके notification मिलना शुरू हो जायेंगे .
पढ़े :- Whatsapp Call Record करने का तरीका क्या है ? कैसे करे व्हात्सप्प कॉल रिकॉर्ड
Archive चैट के फायदे
कई बार हमें ऐसे व्हात्सप्प ग्रुप में ऐड कर दिया जाता है जहा बहुत सारे मेसेज आते है , आप ऐसे ग्रुप से हटना भी नही चाहते और खुद को इन Messages के कारण डिस्टर्ब भी नही करना चाहते है तब आपके लिए Whatsapp Archive फीचर से आपकी मदद करता है .
इस आप्शन के द्वारा आप उन सभी कांटेक्ट और Whatsapp ग्रुप को Archive कर सकते है जिनके मेसेज आप बहुत कम पढना चाहते है .
यह Whatsapp Archive की सेटिंग कैसे की जाती है , कैसे हम किसी भी चैट को आर्काइव बना सकते है , यह सब हम आगे निचे सीखेंगे . What is Archive Feature in Whatsapp in Hindi .
कैसे करे किसी Individual or Group Chat को Archive ?
दोस्तों , इसके लिए आप सबसे पहले अपने Smartphone से Whatsapp को खोले और फिर बाद में जिस Group या Individual Chat को Archive करना है उस पर Long Tab करे .
इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर कुछ ऐसे आइकॉन आ जायेंगे , इसमे आप एक स्क्वायर में डाउन Arrow का Sign देखेंगे . इसी बटन को प्रेस करने पर आपका Selected चैट आर्काइव हो जायेगा .
इस तरह आप एक ही समय में बहुत सारे ग्रुप या चैट को सेलेक्ट करके Archive कर सकते है .
आर्काइव व्हात्सप्प मेसेज कैसे पढ़े ?
अब चलिए जानते है कि जिस ग्रुप या कांटेक्ट इंडीविसुअल को आपने Archive मेसेज सेट करा रखा है , उनके मैसेज आप कैसे पढ़ सकते है .
सबसे पहले आप अपनी व्हात्सप्प स्क्रीन को खोले और उसमे आप ऊपर ही ऊपर निचे दी गयी फोटो के अनुसार Archived देखेंगे .
इसी फोल्डर में आपको वे सभी मैसेज मिल जायेंगे जिन्हें आपने Archived कर रखा है .
टैब करके इसे खोले . यहा आपको लाइन वाइज वे सभी व्हात्सप्प ग्रुप और व्हात्सप्प कांटेक्ट चैट दिख जायेंगे .
अब जिससे जुड़ा आपको मैसेज पढना है , उस पर टैब करके खोल ले .
इस तरह आपने आर्काइव मैसेज को व्हात्सप्प पर पढना सीख लिया है .
कैसे Archive चैट को फिर नार्मल चैट में बदले ?
यदि आप किसी आर्काइव चैट को फिर से नार्मल चैट में बदलना चाहते है यानी की उस Archive चैट में से हटाना चाहते है तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .
सबसे पहले व्हात्सप्प की होम स्क्रीन पर Archived पर टैब करे .
उसके बाद आपको सभी Chats जो Archived किये गये है , दिखने लग जायेंगे .
इसके बाद जिस चैट को आप Archived से Un Archived करना चाहते है , उस पर Long Tab करे .
इसके बाद फिर से आपको Top स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखना शुरू हो जायेंगे .
इसमे एक आप्शन Square Size में Up Arrow का होगा , इस पर टैब करने से ही यह व्हात्सप्प चैट Archived Folder से हट कर नार्मल व्हात्सप्प चैट में आ जायेगा .
Conclusion
तो दोस्तों अब आप समझ गये होंगे कि कुछ स्पेशल व्हात्सप्प के ग्रुप और कांटेक्ट चैट को Hide करने के लिए Archive Feature कितने काम का होता है . इसका प्रयोग करके आप डिस्टर्ब करने वाले ग्रुप और Chats को हाईड कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल (What is Archive Chat Features in Whatsapp ) के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे - How to Send HD Images in Whatsapp
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले (Whatsapp Backup Kaise Lete Hai )
Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp
बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट
Post a Comment