कैसे करे व्हात्सप्प मैसेज बिना नंबर सेव किये ? 

How to Send Whatsapp Message Without Saving Contact . जब भी हमें व्हात्सप्प पर किसी व्यक्ति को मेसेज करना होता है जो हमारे कांटेक्ट लिस्ट में या किसी व्हात्सप्प ग्रुप या किसी व्हात्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट में नही है तो हमें सबसे पहले उसके नंबर सेव करने होते है .

नंबर सेव करने के बाद जब हम उसका नाम Whatsapp Contact में Search करते है तब ही हम उसे मेसेज कर सकते है . 

पर आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि Bina Number Save Kiye Hue Aap Kaise Kisi Ko Whatsapp Message Kar Sakte Hai . 

दोस्तों यह आप दो तरीके से कर सकते है , एक Whatsapp API के द्वारा और दूसरा NocontactApp Website के द्वारा . 

 

Whatspp Message कैसे करे

1) Whatsapp API के द्वारा 

तो सबसे पहले हम जानते है कि Whatsapp API के जरिये आप कैसे किसी को बिना नंबर सेव किये Whatsapp मेसेज कर पाएंगे . 

* सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Chrome Web Browser खोले . 

* इसके बाद आप इसके  URL BOX में लिखे :- https://api.whatsapp.com/send?phone=0000000000  

* 0000000000  की जगह वे मोबाइल नंबर डाले , जिस पर आपको मेसेज करना है . 

मान जिजिये किसी का नंबर है - 5555,5555,55 तो फिर ऊपर वाला URL हो जायेगा 

https://api.whatsapp.com/send?phone=5555555555

Whatsapp Message

इसके बाद ऊपर फोटो के जैसे एक इंटरफ़ेस आ जायेगा जिसमे उस व्यक्ति के कांटेक्ट नंबर दिखेंगे और लिखा होगा Chat On Whatsapp with Number 

इसके बाद आप उस व्यक्ति को Whatsapp Message कर सकते है , चाहे आपने उसके नंबर सेव किये हो या नही किये हो . 

पढ़े :-  कैसे पता करे कि आपको किसने Whatsapp पर Block किये है 

2) NocontactApp Website Se 

- सबसे पहले आप इस वेबसाइट को खोले और फिर आप इसमे दिए गये बॉक्स में उस व्यक्ति के नंबर डाले जिसे आप Whatsapp Message भेजना चाहते है . 

https://nocontactapp.com

NoContactApp

इसके बाद यह वेबसाइट आपको फिर से  https://api.whatsapp.com/send?phone= पर Redirect कर देगी . 

इसके बाद आप उस व्यक्ति को Whatsapp मेसेज कर सकते है . 

पढ़े :- Whatsapp पर Disappearing Message क्या होता है ? 

Conclusion

तो दोस्तों आपने देखा कि कैसे आप किसी व्यक्ति को बिना नंबर सेव किये भी Whatsapp Message कर सकते है . 

इससे आपको अब किसी के नंबर पहले सेव करने की जरुरत नही होगी . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Whatsapp Block Ka Kaise Pata Lagaye  in Hindi   ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

Whatsapp Related Posts  

WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे - How to Send HD Images in Whatsapp 

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

 व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले  (Whatsapp Backup Kaise Lete Hai )

Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp  

बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट  

किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 



Post a Comment

Previous Post Next Post