ब्लॉक WhatsApp Number को अनब्लॉक कैसे करें 2024 में

How to unblock a contact from Whatsapp . कई बार जाने अनजाने में आप व्हात्सप्प में किसी कांटेक्ट को बेन या ब्लॉक  कर देते है और फिर दुबारा से हम चाहते है कि हम उसे अनबेन (अनब्लाक ) कर दे . लेकिन सही जानकारी नही होने के कारण हमारा बहुत समय खराब होता है और फिर भी हम जान नही पाते कि कैसे हम व्हात्सप्प पर अनबेन करे .

Whatsapp me block ko unblock kaise kare


तो आज हम जानेंगे कि How to Unblock Whatsapp Number in Hindi . इसमे आपको सभी जरुरी जानकारी दी जाएगी . 

व्हात्सप्प पर क्या होता है ब्लॉक नंबर 

ब्लाक नंबर वो होता है जिसको हम व्हात्सप्प पर कोई मेसेज , फोटो , विडियो ऑडियो नही भेज सकते है और ना ही उससे ये चीजे प्राप्त कर सकते है . वो हमारा व्हात्सप्प स्टेटस भी नही देख सकता है और ना हम उसका व्हात्सप्प्प स्टेटस देख सकते है . हम उसे व्हात्सप्प पर कॉल भी नही कर सकते है .

यहा यह ध्यान रखने की बात है कि यदि आपने उसे व्हात्सप्प पर ब्लाक कर रखा है तो फिर वो आपको व्हात्सप्प पर कुछ भी बात नही कर पायेगा . 

व्हात्सप्प पर ऐसे देखे कि आपने कितनो को बेन कर रखा है ?

इसके लिए आप सबसे पहले अपने Whatsapp में जाए . फिर ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग को खोले

इसके बाद आपके सामने बहुत से Options आयेंगे इसमे आपको दुसरे आप्शन प्राइवेसी में जाना है . 

Block Option

Privacy Option Whatsapp

यहा आपको निचे की तरफ Block का आप्शन दिखाई देगा . 


बस इस पर क्लिक करके आप उन सभी लोगो को देख सकते है जिसको आपने ब्लाक किया है . 

इस तरह से आप Whatsapp पर Block List को View  कर सकते है . 


कैसे ब्लाक कांटेक्ट को अनब्लाक करे ? 

ऊपर वाले तरीके से जब आपके सामने सभी ब्लॉक लोगो की लिस्ट आ गयी तब आप फिर उसमे से किसी को भी अनब्लाक कर सकते है .

इसके लिए आप उस कांटेक्ट पर टैब करे और फिर वहा आपको एक नया आप्शन दिखाई देगा अनब्लॉक का .

बस इस पर टैब करने से आप उस कांटेक्ट को अनब्लाक कर देंगे . 

कैसे कर सकते है किसी नंबर को ब्लॉक 

अब बहुत से लोगो के मन में यह भी आ रहा होगा कि व्हात्सप्प पर हम कैसे किसी नंबर को ब्लाक कर सकते है .

तो इसके लिए बहुत ही सरल तरीका है कि 

➜ आप उस कांटेक्ट को व्हात्सप्प पर खोले और उसके तीन डॉट्स पर टैब करे . 

Block Whatsapp कांटेक्ट


➜ इसके बाद एक लिस्ट पॉप उप होगी उसमे लास्ट में More पर क्लिक करे 

➜ इसके बाद एक नई लिस्ट आएगी जिसमे आपको ब्लॉक का आप्शन दिखाई दे जायेगा . बस इस पर क्लिक करके आप उसे ब्लाक कर सकते है . 

Block Whatsapp Contact


Conclusion (निष्कर्ष )

तो आपने जाना कि कैसे हम ब्लॉक व्हात्सप्प नंबर को अनब्लॉक कर सकते है , कैसे हम व्हात्सप्प पर ब्लॉक लिस्ट देख सकते है आदि . 

हम ऐसे ही जरुरी और ज्ञानवर्धक आर्टिकल आपके लिए लाते रहते है . अत: समय समय पर वेबसाइट पर आकर हमारे आर्टिकल जरुर पढ़ा करे .

Post a Comment

Previous Post Next Post