बालो में अंडा क्यों लगाते है और इसके क्या फायदे होते है ?
Balo Me Kyo Lagate Hai Anda . हम सभी जानते है कि अंडा प्रोटीन का भंडार होता है . अंडे में पाया जाने वाला तरल पीला भाग बहुत ही गुणकारी होता है . यह कई पोषक तत्वो का स्त्रोत है जिसमे कई तरह के विटामिन , फोलेट, फॉस्फोरस पाए जाते है . शरीर के लिए तो यह अच्छा है ही , साथ ही बालो के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है .
बालो में अंडे कैसे लगाये ?
बालो में अंडा लगाने के लिए आप पहले एक पात्र में इसका पीला वाला भाग निकाल ले . फिर इसे किसी ब्रश से अच्छे से फेटकर इसका मिश्रण बना ले . अब इसमे तीन चम्मच दही और दो चम्मच नारियल तेल मिलाये .
इस मिश्रण को अच्छे से मिला ले .
इसके बाद इसे ब्रश से बालो में लगा ले जिससे यह हर बाल की जड़ में चला जाये .
इसके बाद अपने बालो को आधे घंटे तक सूखने दे . इसके बाद फिर आपको बालो को गुनगुने पानी से अच्छे से धोना है .
इस तरह इस विधि से आप अपने बालो में अंडे का प्रयोग कर सकते है .
अंडा खाने से भी बालो में आता है निखार
यदि आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल करते है तो यह भी अप्रत्यक्ष रूप से बालो की ग्रोथ और शाइन के लिए फायदेमंद होता है .
बालो में विटामिन A , Vitamin C पाए जाते है जो शरीर के साथ साथ बालो में भी ताकत देते है .
कैसे भगाए घर से मच्छरों को दूर
बालो में अंडे को लगाने के फायदे क्या है ?
- बालो की ग्रोथ बढती है :- यदि आप हर तीन दिन में बालो में अंडे के लिक्विड को लगाते है तो इससे बालो को पोषण प्राप्त होता है और उनकी ग्रोथ बढती है .
- बालो का झड़ना होता है कम - बालो को यदि पोषण ना मिले तो वो पाक जाते है और टूटना शुरू हो जाते है . इसके लिए आपको समय समय पर बालो को पोषण देना जरुरी है . यदि आप समय समय पर बालो में अंडा लगाते है तो बालो को पोषण और मजबूती मिलती है .
- दो मुंहे बालो की समस्या दूर - यदि किसी व्यक्ति के दोमुन्हे बाल की समस्या है तो बालो में अंडा लगाने से वो दूर होती है .
- डैंड्रफ के लिए- यदि बालो में डैंड्रफ या जूं की समस्या है तो बालो में अंडा लगाने से यह समस्या का निवारण हो जाता है .
- बालो की ग्रोथ बढती है :- यदि आप हर तीन दिन में बालो में अंडे के लिक्विड को लगाते है तो इससे बालो को पोषण प्राप्त होता है और उनकी ग्रो
- मॉइस्चराइज : - अंडे में पाने जाने वाले तत्व बालो को मॉइस्चराइज करते है क्योकि इसमे लेसितिण (lecithin) पाया जाता है जो नेचुरल नमी देने वाला है . इससे बाल सूखते नही है और टूटने से बच जाते है .
- बालो की चमक बढती है - यदि आप बालो में अंडा लगाते है तो आपके बाल शाइनिंग करते है . यह आपके बालो की खूबसूरती को बढाता है .
घर में चीटियों से है परेशान तो अपनाये ये राम बाण उपाय
सारांश
तो आपने जाना कि वो कौनसे कारण है जिससे आपने जाना कि बालो में अंडा लगाने के क्या फायदे होते है और इससे बालो की देखभाल कैसे की जा सकती है . साथ ही आपने जाना कि बालो में अंडा लगाने की विधि और तरीका क्या है ?
आशा करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment