सिर में जूं और लीख से हो परेशान तो अपनाये ये दूर करने के लिए घरेलु उपाय
Home Remedies For Lice: कई बार शरीर को साफ़ और क्लीन रखते हुए भी सिर के बालो में लीख और जूं हो जाती है जिससे सिर में बहुत ही खाज खुजली चलती है . यह समस्या बच्चो को , बड़ो को हो सकती है .
आज हम इस आर्टिकल में जूं और लीख को हटाने के लिए बहुत ही दमदार घरेलु टिप्स बताने वाले है जिसका प्रयोग करके आप अपने बालो में राहत पा सकते है .
कैसे पता करे कि बालो में जूं हो गयी है , जाने लक्षण
बहुत सी बातें ऐसी है जिनके कारण आप जाने जाएँगे कि बालो में जूं हो चुकी है और उनका ईलाज करने की आपको जरुरत है .
- सबसे पहले तो आपको इससे ही पता चल जायेगा कि आपके बालो में बहुत खुलजी आनी शुरू हो जाएगी . बार बार आप अपने नाखुनो से सिर को खुजलाना शुरू कर देंगे . हो सकता है इसके पीछे बालो का डैंड्रफ हो या फिर जूंए .
- जूहे निकालने की एक विशेष बारीक़ कंघी आती है , उससे भी आप पता लगा सकते है कि बालो में जूहे है या नही .
- इसके अलावा जिनके सिर में जूहे होती है , उनके सिर में लाल चकते हो जाते है .
- यदि कोई व्यक्ति बहुत दिनों तक नहाता नही है या फिर बाल लम्बे रखता है और सफाई का ध्यान नही देता तो गन्दगी से भी जूहे बनने के अवसर बढ़ जाते है .
- यदि किसी व्यक्ति के बालो में डैंड्रफ ज्यादा है तो वहां भी आने वाले समय में जूहे बनने के अवसर बढ़ जाते है .
इस तरह आपने जाना कि कौनसे लक्षण है जो बताते है कि बालो में जूं हो सकती है .
घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें घर से दूर
सिर में जूं होने से नुकसान
यदि किसी व्यक्ति के सिर में जूं हो गयी है तो बार बार उसे सिर में खुजली होती रहती है और उसे बार बार हाथो से सर में खुजलाना पड़ता है .जूं सिर में रहकर ना सिर्फ खून चूसती है बल्कि बहुत सारे अंडो को देकर अपने जैसे बच्चो की जन्म देती है और संख्या बढाती रहती है .
घर में एक सदस्य के जुंए होने से यह समस्या फिर घर के दुसरे सदस्यों में भी जल्दी से फ़ैल जाती है क्योकि यह बिस्तर , मक्खी आदि के माध्यम से एक सर से दुसरे सर में चली जाती है .
जूं , लीख को मारने के घरेलु उपाय और नुक्शे
आइये अब प्रसिद्ध उन घरेलु उपायों और नुक्शो की बात करते है जिससे हम लीखो को जूंओ को मार सकते है . इसमे बहुत सी चीजे आपको अपने घर में मिल जाएगी . बस आपको निचे बताये गये तरीके अनुसार इन्हे काम में लेना है और जड़ से जूं को खत्म करना है .
जूं , डैंड्रफ दूर करने के रामबाण उपाय
यह सबसे दमदार उपाय है जो बालो में जुंहो और लीखो की समस्या को दूर कर देगा . इसके लिए आपको निचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करना होगा .
- सबसे पहले एक कढाई में एक कप सरसों का तेल ले और इसे हल्के आंच में गर्म करे
- इसके बाद इसमे थोडा नीम का तेल मिलाये और हिला दे
- इसके बाद इसमे आपको एक विशेष कपूर मिलानी है जिसका नाम है भीमसेनी कपूर . यह कपूर शुद्ध होती है और बिना किसी केमिकल के आती है . यह आपको 5 ,6 टुकड़े डालने है .
- कुछ लोंग के दाने इसमे डाल दे और थोडा पकने दे जिससे की इन सभी का रस मिल जायेगा .
- इसके बाद 15 मिनट पकने दे और फिर इसे गुनगुना हो जाने दे .
- जब यह गुनगुना रहेगा तो बालो में इसे चारो तरफ लगा ले और फिर बालो को छोड़ दे .
- इसके बाद इसे धो ले तो आपको डैंड्रफ और जुंहो में बहुत ज्यादा आराम मिलेगा .
जैतून का तेल
जूं और लीखो को दूर करने के लिए जैतून का तेल बहुत उपयोगी माना गया है . यदि आप हफ्ते में चार बार अच्छे से बालो में जैतून का तेल लगायेंगे तो आपके बालो की जूए जल्दी से खत्म हो जायगी . यदि बालो में डैंड्रफ की समस्या है तो वो भी दूर हो जाएगी .
प्याज का रस
यदि बालो में जूं और डैंड्रफ है तो राम बाण उपाय है प्याज का रस . प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण पाए जाते है . आपको बस एक प्याज का रस लेना है और फिर इसे रात को सोने से पहले बालो में अच्छे से लगाना है जिससे यह हर बाल की जड़ में चला जाये .
इसे लगाकर आप फिर सो जाये और अगली सुबह अच्छे से बालो को धो ले , आपके बालो में उपस्तिथ डैंड्रफ , लीखो और जूं को यह उपाय खत्म करने में मदद करेगा .
घर में है बहुत छिपकलियाँ तो उन्हें घर से भगाने के लिए काम में लिए ये टिप्स
लहसुन का पेस्ट लगाये
आप थोड़े लहसुन लेकर उनका छिलका हटा और और उसे पीस कर उसका पेस्ट बना ले , इस पेस्ट में थोडा निम्बू का रस मिक्स कर ले और फिर इस लेप को बालो की जड़ो में लगा ले .
यह आपको इस तरह लगाना है कि बालो की हर जड़ में यह रस चला जाये जिससे वहाँ कोई जूं हो तो इसके प्रभाव में आ जाये .
यह पेस्ट लगाकर आपको कुछ देर आधे घंटे के करीब बालो को छोड़ देना है जिससे कि पेस्ट जूं को खत्म कर सके
इसके बाद आप गुनगुने पानी और शेम्पू के साथ बालो को अच्छे से धो ले .
आप देखेंगे कि जूं की समस्या अब जड़ से खत्म हो गयी है क्योकि लहसुन के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है और जुंहो को परेशान करते है .
नीम के पत्तो से भगाए जूऐ
आपको पता ही होगा कि नीम के पत्तो में कीटनाशी गुण होते है और आप इनके पत्तो का प्रयोग करके सिर की जुए भगा सकते है . आपको करना क्या है इसके लिए , ध्यान दे .
एक भगोने में 50 , 100 नीम के पत्ते डाल कर अच्छे से पानी डाल ले और उकलने दे . इसके बाद इस पानी को छान ले जिससे की नीम का रस इसमे आ जाये .
अब आपको इस गुनगुने पानी से नहाना है और बालो में अच्छे से रगड़ना है , इससे बालो में घर बना कर रहने वाली जुंहो का खात्मा हो जायेगा .
घर में चीटियों से है परेशान तो अपनाये ये राम बाण उपाय
जूंहो से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर ?
प्रश्न : जूं को इंग्लिश में क्या कहते है ?
उत्तर : जूं को इंग्लिश में हम louse कहते है .
प्रश्न : जूं किस कारन बालो में होती है ?
उत्तर : जूं गन्दगी के कारण या फिर किसी दुसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बालो में हो सकती है जिसके पहले से बालो में जूं है.
प्रश्न : जूं होने पर किन किन चीजो से उन्हें मारा जा सकता है ?
उत्तर : जूं को मारने के लिए आप बालो में , लहसुन का रस , प्याज का रस , भीमसेनी कपूर , निम्बू का रस , नीम का तेल लगा सकते है .
प्रश्न : जूं को परजीवी क्यों कहा जाता है ?
उत्तर : क्योकि यह सिर्फ इंसानों और जानवरों का खून ही पीना जानती है और उनके शरीर पर ही अपना वास करती है .
प्रश्न : बालो में लीख किसे कहते है ?
उत्तर : बालो में जब जूं अंडे देती है तो उसे ही लीख कहा जाता है . यह बाल की जड़ में बहुत ही टाइट तरीके से लगी रहती है . यह पक कर अंडे से जूं को पैदा करती है .
सारांश
तो मित्रो यहा हमने विस्तार से बताया कि सिर में बालो में होने वाली जूं क्या होती है और हमें कैसे पता कर सकते है कि बालो में जूं हो गयी है . साथ ही जुंओ को मारने के कौनसे घरेलु उपाय बताये गये है और कैसे हम सिर की खुजली से निजात पा सकते है .
कैसे घर से दूर भगाए मच्छरों को
Post a Comment