घर से चीटियों को कैसे भगाए 

Remedies For Ants जब मौसम गर्मी का शुरू होता है तो घर में और घर के आस पास बहुत सी चींटियाँ दिखना शुरू हो जाती है . वर्षा के दिन शुरू होते होते तो ये भी अपने परवान पर आ जाती है .

चींटी को कैसे करे दूर


घर में खाने पीने की चीजो में , रसोई में , घर के गमलो में , बाथरूम में हर जगह यह बहुतायत में दिखाई देती है .

    ऐसे में हम बस यही सोचते है कि इन्हे कैसे दूर करे .

    तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ दमदार घरेलु टिप्स लेकर आये है जो चींटियो को घर से दूर करने में आपको मदद करेगी . इसमे से बहुत सी चीजे तो आपको अपने घर में मिल जाएगी जिससे चींटियाँ दूर हो सकती है . 


    क्यों घर में आती है चीटियाँ   

    चीटी यदि आपके घर में आ रही है तो इसके पीछे का कारण है उनकी भूख . चीटी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की होती है . यदि उन्हें शक्कर , मिठाई या आता मिल जाये तो वे उसकी खुशबु से ही आ जाती है , ऐसे ही घर में कोई जीव जानकर मर जाए तो चीटी उनके भी लग जाती है . यह बहुत ही गजब के नेटवर्क बनाती है और देखते ही देखते हजारो चीटियाँ वहा आ जाती है . यह सब एक सीधी लाइन में चलती है

    कैसे भगाए घर से मच्छरों को दूर 

    DDT पॉवर का प्रयोग 

    सबसे राम बाण तरीका है कि आप किसी खाद बीज की दुकान से डीडीटी पॉवर लेकर आ जाये . इसे आप किसी डिब्बे में डाल कर रखे और बच्चो से दूर रखे .

    जहाँ आपको चीटियों का ग्रुप दिखाई दे , आप थोडा पॉवर चम्मच की सहायता से वहां गिरा दे . थोड़ी देर बाद वे सब चीटियाँ वहाँ से दूर चली जायगी . 

    यहा ध्यान रखे कि डीडीटी पॉवर को प्रयोग करके आप अपने हाथो को अच्छे से साबुन से धोये . 

    नमक से दूर रहती है चींटी 

    क्या आप जानते है कि चीटियों का प्रेम जितना ज्यादा चीनी से होता है , उससे भी ज्यादा नफरत वो नमक से करती है . यदि आप चींटी वाले स्थान पर नमक डाल देंगे तो चींटी वो जगह छोड़ देगी .

    निम्बू का स्प्रे 

    चीटी को निम्बू का रस बिलकुल पसंद नही होता है . आप यदि एक बोटल में निम्बू का रस और पानी का घोल मिक्स कर ले और फिर उसे चींटी वाली जगह पर स्प्रे करे तो चीटी वहा से दूर चली जाती है . 

    सिरके का रस 

    यदि चीटियों वाली जगह या उनके बिल के पास आप सिरके और पानी से बने सलूशन को डाल देते है उस स्थान पर चींटी आना बंद हो जाती है . सिरके से भी चींटी को एलर्जी है .

    लौंग के दाने 


    बहुत पुराने समय से चींटी को खाने पीने की चीजो से दूर भगाने के लिए लौंग का प्रयोग किया जा रहा है . यदि हम लौंग के कुछ दाने खाने पीने वाली चीजो के डिब्बे में रख दे इससे चींटी उनसे दूर हो जाती है और चींटियो से छुटकारा पा सकते है .

    घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें घर से दूर ?

    कपूर से भगाए चींटी 

    यदि कपड़ो की अलमारी या बिस्तर में चींटियाँ आकर आपको पपरेशान करती है तो आप उन्हें कपड़ो से दूर करने के लिए पूजा में काम में लेने वाले कपूर का प्रयोग कर सकते है . कपूर की खुशबु से चींटी भाग जाती है . 

    लाल मिर्च पाउडर 

    यदि चींटी के ऊपर लाल मिर्च का पाउडर आप डाल दे तो इससे उस जगह पर चींटी नही आती है .लाल मिर्च की धौसं से चींटियाँ भाग जाती है . 

    सारांश 

    तो मित्रो यदि आप चींटियो के आतंक से घर में परेशान है तो सबसे पहले आप इस आर्टिकल में बताये गये सभी जरुरी घरेलु तरीको से चींटियो को भगा सकते है . थोडा आप यह भी ध्यान दे कि चीटियाँ सिर्फ भूख के कारण ही घर में आती है . यदि घर में आप साफ़ सफाई का ध्यान रखेंगे और खाने पीने की चीजो को बंद करके रखेंगे तो चींटियाँ वैसे भी नही आएगी .


    Post a Comment

    Previous Post Next Post