जो पत्नी अपने पति का अपमान करती है , नही करती है प्यार ? 

पति पत्नी का रिश्ता इस दुनिया में बहुत खास होता है , ऐसा माना जाता है कि उन दोनों का विवाह विधाता ने पहले रच दिया होता है और वे धरती पर फिर सही समय पर आकर दुनिया के सामने विवाह करते है . किसी का विवाह 2 किमी की दुरी पर रहने वाली लड़की से होता है तो कोई 100 कोस दुरी की लड़की से विवाह करता है , कोई विदेश की बाला ले आता है तो किसी का तो विवाह होता भी नही है .

    patni kare pati ka apmaan


    अग्नि को साक्षी मानकर यह विवाह किया जाता है और इसमे सात वचन लिए जाते है जिससे की गृहस्थ जीवन खुशहाल हो सके . 

    पर बहुत से पति देवो की एक शिकायत रहती है कि हमारी पत्नी अपने पति से प्रेम नही करती है और समय समय पर उनका अपमान करती रहती है . 

    क्यों बेटियाँ होती है अपने माता पिता के लिए ख़ास 

    क्यों करती है एक पत्नी अपने पति का अपमान ? 

    दो रिश्ते में प्रेम तभी होता है जब वे एक दुसरे का सम्मान करते है , एक दुसरे की भावनाओं को समझते है और एक दुसरे को अपना मानकर रिश्ता निभाते है .

    एक पत्नी अपने पति का अपमान तभी करती है जब वो उसे अपने लायक नही मानती है या फिर उसक पति भी उसकी इज्जत नही करता हो .

    एक पत्नी के पति के अपमान करने के पीछे कुछ कारण ये है .

    1. कम पढ़ा लिखा :- यदि पति पत्नी की तुलना में कम पढ़ा लिखा है तो पत्नी खुद को ज्यादा होशियार मानती है और हर बात में खुद की ज्यादा चलाने की कोशिश करती है , उसे लगता है कि पति की तुलना में वो ज्यादा अच्छे से फैसला ले सकती है . 
    2. मन में बसा हो कोई और - यदि पत्नी के मन में पति से भी ज्यादा कोई दूसरा पुरुष समाया हुआ है जिससे वो ज्यादा प्यार करती है तो भी ऐसी महिलाये अपने पति से प्यार नही करती है . 
    3. उम्र में बड़ी - कई विवाह ऐसे होते है जिसमे पत्नी की उम्र पति से ज्यादा होती है , ऐसे में वो अपने पति को खुद से छोटा मानती है और वो सम्मान और इज्जत दे नही पाती जो एक पति को अपनी पत्नी से चाहिए . 
    4. पति भी करता हो अपमान :- यदि पति ही अपनी पत्नी को सबके सामने इज्जत नही देता तो कई बार पत्नी भी फिर यह काम करना शुरू कर देती है . वो भी जैसे को तैसा करना सीख जाती है और पति की इज्जत नही करती है . 
    5. अलग होने का भाव :- कई बार गृहस्थ जीवन पत्नी को रास नही आता है और वो इससे दूर जाना चाहती है , ऐसे में उसका पति उसे दुश्मन की तरह लगने लगता है और वो उससे अलग होना चाहती है . ऐसे केस में वो अपने पति की इज्जत नही करती है . 
    6. कम कमाता हो - यह दुनिया माया के अधीन है और हर पत्नी दूसरी औरतो से तुलना करती है कि उनके पति पत्नी को कैसे रखते है . हर पत्नी अपने पति से भी आश रखती है कि वो भी उसे अच्छी लाइफ स्टाइल दे . यदि पति की कमाई कम है तो वो घर भी बड़ी मुश्किल से चला पाता है . ऐसे में वो अपनी पत्नी की फरमाइश को कैसे पूरी कर पायेगा . इस बात को लेकर पत्नी उठते बैठते ज्यादातर समय अपने पति को खरी कोटि सुनाने लग जाती है और फिर उसकी आदत हो जाती है अपनी पति की बे इज्जती करने की 

    एक अच्छे मित्र में कौनसे गुण होते है , इनसे करे पहचान


    शास्त्र और धर्मगुरु के अनुसार ऐसी पत्नियों का क्या होता है ? 

    शास्त्र और धर्मगुरु कहते है कि पति चाहे दीन हो , दुखो हो , शरीर के अपंग हो , मंद बुद्धि हो या चाहे उसमे 100 विकार हो , हर पत्नी के लिए उसका पति भगवान का रूप है और अपने पति की इज्जत सम्मान हर पत्नी को करना चाहिए .

    क्योकि वो चाहे कैसा भी है आपके भाग्य में लिखा हुआ ही आपको मिला है . ऐसे में आपको हर समय अपनी पति की इज्जत और सेवा करनी चाहिए . 

    जो पत्नी अपने पति की बेइज्जती करती है और असम्मान करती है उन्हें इस मृत्यु के बाद यमपुरी में कई यातनाओ का सामना करना पड़ता है और उन पर कई पाप लग जाते है . 

    हां यह हो सकता है कि पति में कई आदते बुरी हो , पति ही बुरा हो पर उसका असम्मान ना करे , आप उसकी बार बार इज्जत देकर उसे बदल सकते है . आपको धैर्य प्रेम और सम्मान से ही आप उसे बुरे से अच्छा बना सकते है . 

    हो सकता है कि इसमे समय बहुत लगे पर शत प्रतिशत आपको फिर सफलता मिलेगी ही . 

    जैसे माइनस को कम करने के लिए सिर्फ + का सहारा लिया जा सकता है उसी तरह नफ़रत और क्रोध को प्रेम ही परास्त कर सकता है . 

    यदि पत्नी में ये गुण तो समझ जाये कि वो है अन्नपूर्णा

    पति क्या करे ? कैसे बदले पत्नी का स्वभाव 

    यदि मान लीजिये कि आपकी पत्नी ही आपका सम्मान नही करती तो पहले यह जान ले की इसके पीछे का क्या कारण है . जब आपको पता चल जाये कि कारण यह है तो आप बात में सुधार लाने का प्रयास करे .

    यदि आपकी कोई आदत बुरी है या फिर किसी बात को लेकर पत्नी नाराज है तो आप उस आदत को सुधारे या उस बात को सुधारे . 

    एक बात का विशेष ध्यान दे कि प्रेम में ही वो शक्ति होती है जो नफरत को दूर कर सकती है . इसके साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा . किसी को अपने अनुरूप ढालने में बहुत समय लग सकता है पर आपको प्रयास नही छोड़ने चाहिए . 

    सारांश 

    तो दोस्तों यहा हमने जाना कि क्यों कई बार पत्नी अपने पति का अनादर करती है और उसे वो सम्मान नही देती जिसके वो लायक है . इसके पीछे क्या कारण है सबसे पहले यह पति को जानना चाहिए और यदि उसमे खुद को कुछ सुधार करना है तो वो करना चाहिए . साथ ही सब्र धैर्य और प्रेम से वो अपनी पत्नी से इज्जत पा सकता है .


    Post a Comment

    Previous Post Next Post