आधार कार्ड क्या है . कैसे बनवाए Aadhar Card  

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया  वो जरुरी पहचान पत्र है  जिसे हर भारत में रहने वाले आदमी को बनाना अनिवार्य है . यह सबसे बड़ा आइडेंटिटी कार्ड  होता है . आजकल हर जरुरी सरकारी कामो में या निजी जगहों पर इसकी कॉपी  आपकी आइडेंटिटी के रूप में लिया जाता है .  

यह भारतीय नागरिक का पहचान पत्र है . इसमें 12 अंको की एक यूनिक संख्या रहती है जो हर आधार धारी का अलग अलग होता है . 

what is aadhar card in hindi


आधार कार्ड क्या है - What is Aadhar Card in Hindi 

यदि मैं आपसे पुछु कि आप अपनी अच्छे से आइडेंटिटी बताये और उसे सिद्ध करे तो आपके पास आधार कार्ड से अच्छा कोई विकल्प नही होगा . क्योकि इसमे आपसे जुड़ी सभी जरुरी जानकारी उपलब्द है जैसी की आपका नाम , आपका स्थाई पता , आपकी जन्म तारीख और इसके साथ जुड़े होते है आपके फ़ोन नंबर और ईमेल ID . 

तो किसी व्यक्ति की पहचान का सबसे बड़ा कार्ड हो आधार कार्ड है . 

हर आधार कार्ड में एक Unique Identification Number होता है जिसे आधार नंबर कहा जाता है . आधार कार्ड को बनाने और बदलाव करने की जिम्मेदारी Unique Identification Authority of India(UIDAI) करती है . 

आधार कार्ड को ही सबसे बड़ा पहचान पत्र माना जाता है क्योकि यह बहुत से डाक्यूमेंट्स के द्वारा आपको वेरीफाई करके बनाया जाता है . इसके अलावा दुसरे पहचान पत्र जैसे Voter Card , Pan Card , Driving License ,  Passport , Rashan Card Etc होते है .  

पढ़े :- Pan Card Kya Hai In Hindi ? पेन कार्ड कैसे बनवाए 

पढ़े :- Voter ID Card Kya Hai ? वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए 

kaise banaye aadhar card

आधार कार्ड कैसे बनवाए ? 

यदि आप यह जानना चाहते है की आधार कार्ड कैसे बनवाया जाता है तो मैं बहुत ही सरल शब्दों में यह बताने वाला हूँ वो भी स्टेप बाय स्टेप . 
* सबसे पहले आप अपने नजदीकी Aadhar Card Enrollment Center में जाये और आधार बनाने का फॉर्म कलेक्ट करे . 
* इसके बाद आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देंगे होंगे जो आपके सही नाम , पता , मोबाइल नंबर और जन्म तारीख को सत्यापित करते है जैसे की 10th की मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस, Pan Card (पेन कार्ड ) , बिजली का बिल , या घर के किसी सदस्य का आधार आदि . 
*उसके बाद आपको एक मशीन के पास बैठाकर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन से गुजरना होगा जिसमे आपकी आँखों (Retina ) और हाथ की अंगुलियों  को स्कैन (Finger Print Scan ) करके आपके आधार के साथ उसे जोड़ दिया जाता है . 
* इसके बाद आपसे जुडी जानकर आपके दस्तावेजो के आधार पर ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा आधार की वेबसाइट पर भरी जाएगी जिससे लास्ट में आपको चेक करना है की कोई टाइपिंग मिस्टेक तो नही हुई . 
* चेक करने के बाद आपका फॉर्म आधार वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा और आपको एक Acknowledgement Receipt दे दी जाती है . इसे आपको संभाल कर रखना है . 
* इसके बाद आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा . आधार बनने के बाद वो आपके घर पर कूरियर के द्वारा आ जाता है . 
* आप चाहे तो कुछ दिन बाद ऑनलाइन भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और उसे प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट करवा सकते है . 

नोट : - ध्यान रखे एक व्यक्ति का एक ही आधार कार्ड होता है , आपको दूसरा आधार कार्ड बनवाने की जरुरत नही है . 

आधार कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज :  

इसमे कोई शक नही  कि आधार कार्ड (Aadhar Card ) किसी व्यक्ति की पहचान का सबसे जरुरी दस्तावेज है . इसलिए इसे बनाने के लिए व्यक्ति को सत्यापित बहुत से कागजात जमा कराने पड़ते है जिससे की उसकी वास्तविक पहचान हो सके . अब वो कौनसे जरुरी दस्तावेज या Documents है . चलिए जानते है . 

 आधार कार्ड बनवाने के जरुरी डाक्यूमेंट्स में POI (Proof Of Identity ) और POA (Proof Of Address ) शामिल है .  

POI (Proof Of Identity ) के जरुरी दस्तावेज 

- Passport 

- Pan Card 

- Ration Card 

- Voter ID Card - मतदाता प्रमाण पत्र 

- Driving License 

- अन्य मान्य Identity Document

 POA (Proof Of Address ) के जरुरी दस्तावेज 

- Bank Passbook 

- Passport 

- Ration Card 

- Post Office Passbook 

- Utility Bill (Electricity or Phone Bill )  

- Driving License 

- Insurance Policy 

अन्य मान्य Address Proof Document

आधार कार्ड में कौनसी जानकारियां होती है ? 

आपको पता ही है आधार कार्ड भारत में कितना जरुरी पहचान पत्र है . इससे हर व्यक्ति की पहचान की जा सकती है . क्योकि इसे बनाते समय लोगो से बहुत सी जानकारी ली जाती है . अब जानते है कि एक आधार कार्ड अपने अन्दर कौन कौन सी जानकारी रखता है . 

* हर आधार कार्ड में व्यक्ति का पूरा नाम होता है . यदि आपका नाम आधार में अधुरा है तो प्लीज उसे पूरा करा ले , क्योकि आपकी पहचान इसी आधार कार्ड में लिखे नाम से होने वाली है . 

* हर आधार कार्ड के साथ व्यक्ति के मुख्य फ़ोन नंबर अटेच रहते है , इन्ही नम्बरो पर आपको वेरिफिकेशन के लिए OTP (One Time Password) प्राप्त होता है . जब भी आप किसी सेवा की सुविधा के लिए आधार कार्ड लगाते है तब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज प्राप्त होते है . 

*हर आधार कार्ड में एक 12 अंको का विशेष नंबर होता है जो हर व्यक्ति के आधार में अलग अलग होता है . इसे आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number ) कहा जाता है . इस नंबर को डालने पर भी आपका E आधार कार्ड इन्टरनेट पर मिल जाता है बस आपको OTP द्वारा खुद को वेरीफाई करना होगा . 

* हर आधार कार्ड में उस व्यक्ति की पहचान फोटो होती है . 

* हर आधार कार्ड में नामांकन नंबर मिल जाते है . 

* आधार कार्ड में व्यक्ति का स्थाई पता लिखा होता है . 

* व्यक्ति की जन्म तारीख (Date Of Birth) भी भी आधार कार्ड में लिखी हुई होती है . 

* हर आधार कार्ड में एक बार कोड भी होता है जिसमे बहुत सी जानकारी होती है . 

* साथ ही इसमे टोल फ्री नंबर और आधार की ऑफिसियल वेबसाइट का एड्रेस दिया होता है . 

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे 

यदि आप आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे 

१ सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in को ओपन करे . 

२ इसके बाद इस वेबसाइट में थोडा  निचे आये जहा आपको Get Aadhar -> Download Aadhar का आप्शन दिख जायेगा . 

३ इसपर क्लिक करे आप https://tathya.uidai.gov.in/login पर आ जायेंगे . 

४  यहा आपसे आपके आधार कार्ड नंबर , CAPCHA भरवाया जायेगा , उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको यहा भरना है . 

Aadhar Card Download


५  जैसे ही आप OTP यहा भरते है , एक नयी Window खुल जाएगी जहा लिखा हुआ आयेगा कि Congratulations , Your Aadhar Card Successfully Downloaded . 

Aadhar Download Successfully

६ अब बस इस डाउनलोड आधार कार्ड को आपको खोलना है जिसका पासवर्ड है आपके नाम के शुरू के 4 Letter Capital Letter में और फिर आपका Birth Year .

मान ले Ramesh Goyal 1990 में जन्मा था तब पासवर्ड होगा : RAME1990 

कैसे कराये आधार कार्ड में Changes 

दोस्तों ऐसा बहुत बार होता है कि हमसे जुड़ी बहुत सी चीजे बदल जाती है और हमें फिर उसे आधार कार्ड में अपडेट कराने की जरूरत होती है . जैसी की मान लीजिये आपने अपना घर बदल दिया तो आपके परिवार के सभी लोगो के एड्रेस चेंज करवाने होंगे . ऐसे ही मान लीजिये आपने अपना मोबाइल नंबर Change कर लिया तो इसे भी आपको आधार में अपडेट कराना होगा . 
कई बार आधार बनाते समय बहुत सी गलतियां नाम में , एड्रेस में या जन्म तारीख में हो जाती है . 
तो ऐसे केस में हम जरुरी जानकारी आधार में बदला सकते है . 
तो चलिए जानते है कि आधार में जानकारियाँ कैसे अपडेट करवाई जा सकती है . 
1) सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाए और आधार अपडेट फॉर्म ले . 
2) जो भी जरुरी जानकारी आपको सही करवानी है उसे फॉर्म में भरे . 
3) सत्यापन के लिए जरुरी दस्तावेज दे . 
4) आधार में अपडेट में कुछ चार्ज लगता है वो आधार केंद्र में जमा करा दे . 
5) कुछ दिनों में आपका आधार कोरिएर द्वारा आपके घर पर आ जायेगा . 

आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

 दोस्तों वैसे तो हर किसी ने अपने आधार कार्ड के साथ अपने पर्सनल नंबर जुड़ा लिए होंगे , यदि फिर भी आपने ऐसा नही किया तो जल्दी ही अपने आधार के साथ अपने मोबाइल नंबर को जुड़ा लीजिये . इसके लिए बस आपको 

नजदीकी आधार केंद्र पर जाना है और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा . 

पर आधार केंद्र पर बैठे आधार सेवा कर्मचारी आपको वेरीफाई करके आपके नंबर अपडेट कर देंगे . 

इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है . यह लगभग 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का होता है .

आधार कार्ड क्यों जरुरी है ? 

दोस्तों एक भारतीय होने के कारण आधार कार्ड सबसे बड़ी पहचान पत्र के रूप में माना जाता है . यदि भारत में कही भी आपकी पहचान करनी है तो सबसे  पहले आधार कार्ड ही माँगा जाता है . इसलिए हर भारतीय का  आधार कार्ड होना अनिवार्य है . आधार कार्ड जिस व्यक्ति के पास होता है वो बहुत सारी सुविधाओ का लाभ उठा सकता है 

* मोबाइल सिम या इन्टरनेट कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड जरुरी होती है . 

* किसी बड़े एग्जाम के पेपर देने के लिए आपका आधार कार्ड होना जरुरी है . 

* यदि आप आयकर रीटर्न (Income Tax Return ) भरना चाहते है तो उसके लिए भी आधार कार्ड होना चाहिए .  

* KYC (Know Your Customers )  को पूरा करने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरुरत होती है . 

* भारत में कही भी  होटल बुकिंग करनी है तो आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड लगता है . 

* किसी सम्पति का नामांकन करने के लिए आधार होना अनिवार्य है . 

* छात्रों को जो छात्रवृति  मिलती है वो भी आधार कार्ड के द्वारा ही बैंक अकाउंट में जमा होते है . 

* LPG सिलिंडर बुकिंग , या लाइट और पानी का कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है .  

* बैंक खाता खोलने के लिए Pan Card के साथ साथ आधार Card भी अनिवार्य है . 

* यदि आप कोई बीमा यानी की Insurance पॉलिसी लेते है तब नही KYC के लिए आप आधार कार्ड लगा सकते है . 

पढ़े - Debit Card Kya hota hai ? Debit Card in hindi 

Conclusion :

दोस्तों , यह था आर्टिकल - आधार कार्ड की जानकारी हिंदी में (What is Aadhar Card in Hindi ) जिसमे हमने विस्तार से बताया कि आधार कार्ड क्यों जरुरी होता है . आधार कार्ड कैसे बनवा जा सकता है . आधार कार्ड बनाने की क्या प्रक्रिया होती है . आधार कार्ड के जरुरी कागजात (Documents ) कौनसे है . Aadhar Card से होने वाले लाभ क्या है . 

आशा करता हूँ यह इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी और आपको फिर किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही होगी . 

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Networking Websites पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंक और फाइनेंस से जुड़ी जरुरी पोस्ट 

What is KYC (Know Your Customer ) in hindi 

OTP क्या होता है , क्यों यह जरुरी होता है ? 

इन्टरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग क्या होती है , इसके फायदे और नुकसान बताये 

शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी ले  

Post a Comment

Previous Post Next Post