डिजिलॉकर की सुविधा व्हात्सप्प पर कैसे पाए 

DigiLocker Services On Whatsapp Chat . 

भारत में बहुत बड़ी मात्रा में व्हात्सप्प को काम में लेने वाले उपभोगता है , इसलिए आज कल सभी बड़ी कंपनियां अपनी सेवाए व्हात्सप्प के माध्यम से भी दे रही है . 

अब आप व्हात्सप्प पर डिजिलाकर सेवाओं का लाभ उठा सकते है . हमने पहले ही विस्तार से आर्टिकल में बताया था की डीजीलॉकर क्या होता है और इसमे आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते है

Whatsapp Dijilocker services

फिर से हम आपको सार रूप में बता दे कि यह भारत सरकार की वो डिजिटल सेवा है जिसमे आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड . वोटर आईडी कार्ड , पेन कार्ड , पासपोर्ट , जन्म प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स डिजिटल रूप से सेव कर सकते है जो बहुत ही ज्यादा सिक्योर है . 

फिर आप इन्हे कही भी कैसे भी ऑनलाइन अपने डीजीलॉकर अकाउंट से  प्राप्त कर सकते है .

 

कैसे व्हात्सप्प पर डिजिलॉकर सेवाओं से जुड़े ? 

इसके लिए आप स्टेप बाय स्टेप दिए गये निर्देशों का पालन करे . 

स्टेप 1.  सबसे पहले आप इस नंबर को अपने कांटेक्ट लिस्ट में Digilocker के नाम से सेव कर ले . 

नंबर है - 9013151515 .  यह नंबर मायजीओवी वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर है जिसे डीजीलॉकर ने व्हात्सप्प यूजरस के लिए निकाला है . 

स्टेप 2.  इसके बाद आपको इस नंबर पर व्हात्सप्प मैसेज भेजना है जिसमे आप Hi या Namaste कुछ भी लिख सकते है . 

स्टेप 3.  जैसे आप मेसेज भेजेंगे , आपको  आटोमेटिक डीजीलॉकर से भी मेसेज प्राप्त होगा जो बताता है कि Whatsapp के जरिये आपके नंबर का और मायजीओवी वाट्सएप नंबर का कनेक्शन बन चूका है . 

My Gov Helpline Number


स्टेप 4.  अब जो मैसेज आपको रिप्लाई में प्राप्त होगा उसमे आपको दो आप्शन दिखेंगे 

१) कोविन सर्विसेज (Cowin Services )  २) डिजिलाकर सर्विसेज (DigiLocker Services )

आपको इसमे से Second Option Digilocker Services पर टैब कर देना है  . 

स्टेप 5.  अब जो मैसेज आपको रिप्लाई में प्राप्त होगा उसमे आपको 3 आप्शन दिखेंगे . 

कि क्या आपका Digilocker अकाउंट पहले से है या नही . यदि आपका पहले से डीजीलॉकर अकाउंट है तो YES वरना No पर क्लिक करे . 

Digi Locker Apps

स्टेप 6.  इसके बाद यदि आपने YES चुना तो आपसे आपके 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर मांगे जायेंगे जी की सिक्यूरिटी चेक के लिए होंगे . 

सही नंबर डालने पर आपको आपके रजिस्टर सिम कार्ड पर एक OTP प्राप्त होगा जो आपको डालना होगा . 

सही OTP डालने पर आप Verified हो जायेंगे . 

स्टेप 7.  इसके बाद लिखा हुआ आएगा Welcome तो DigiLocker Services . 

Digilocker Services

स्टेप 8.  यहा आपको दो आप्शन फिर से दिखेंगे ISSUE और Aadhaar . यदि आप आधार डाउनलोड करना चाहते है तो Aadhar पर टैब कर दे और यदि दुसरे डॉक्यूमेंट चाहते है तो Issue पर टैब करे . 

स्टेप 9.  यदि आप Aadhaar पर टैब करते है तो  थोड़ी देर बाद में आपका DigiLocker Verified आधार इसी चैट बॉक्स में आ जाता है जो इस तरह होता है . 

Digilocker Aadhar

इसके बाद फिर से वही दो आप्शन आते है ISSUE और Aadhaar , यदि आपको अब पेन कार्ड (Pan Card ) , ड्राइविंग लाइसेंस (D.L)  या दुसरे सरकारी दस्तावेज देखने है तो आप ISSUE पर टैब कर दे . 

इसके बाद फिर आपकी स्क्रीन पर निचे फोटो के अनुसार मेसेज आएगा . 

DigiLocker Options

Digilocker Whatsapp Services से पेन कार्ड डिटेल्स चेक करना 

अब मान लीजिये आपको डीजीलॉकर से अपने पेन कार्ड की verified डिटेल्स चेक करनी है तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .

* ऊपर वाली फोटो में दिखाए गये Options में से नंबर 1 पर पेन कार्ड है तो उसे चुने ..यानी की व्हात्सप्प मेसेज बॉक्स में 1 लिखकर सेंड कर दे . 

* इसके बाद आपको आपके पेन कार्ड नंबर के 10 नंबर डालने के लिए कहा जायेगा . 

* यह नंबर डालने के बाद आपसे पेन कार्ड में जो नाम लिखा है , वो लिखने के लिए बोला जायेगा . 

* यह सभी जानकारी देने के बाद आपको एक पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट प्राप्त होगा जिसमे आपका Verified पेन कार्ड होगा . 

इस तरह आप व्हात्सप्प के जरिये अपना Verified पेन कार्ड प्राप्त कर सकते है . 

 यह पेन कार्ड कुछ इस तरह का होगा . 

डीजीलॉकर पेन कार्ड

अभी Digilocker पर हो सकता है आपको दुसरे बचे हुए आप्शन काम करते हुए नही मिले , पर भविष्य में आप इस पर अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स और पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है . 

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि डिजिलॉकर सेवाओ का आप व्हात्सप्प के द्वारा किस तरह से लाभ उठा सकते है .  MyGov Helpline ने अब Whatsapp पर अपनी सेवाए शुरू कर दी है . 

व्हात्सप्प पर मेसेज करके ही आप अपने जरुरी दस्तावेज , पहचान पत्र अपने डीजीलॉकर अकाउंट से व्हात्सप्प पर ही प्राप्त कर सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Whatsapp पर डीजीलॉकर की सेवाए  ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े :-  कैसे करे अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक 

पढ़े :- कैसे बनवाए अपना हेल्थ कार्ड - आभा कार्ड 

पढ़े :- पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी हिंदी में जाने फायदे और अप्लाई करने का तरीका 

पढ़े :- डुप्लीकेट पेन कार्ड डाउनलोड करना है बहुत आसन , ध्यान रखे ये स्टेप्स 

पढ़े :- ई -आधार कार्ड क्या होता है और कैसे आप ऑनलाइन अपना e-Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते है 


Post a Comment

Previous Post Next Post