PAN Card क्या है , इसे कैसे बनवाए ? पेन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी 

नमस्कार दोस्तों , हमारी वेबसाइट 0TechGyan Blogger Website पर आपका स्वागत है . आज मैं आपके लिए लाया हूँ PAN CARD क्या है , Pan Card क्यों जरुरी है , Pan Card कैसे बनवाए ? से जुड़ी जरुरी जानकारियाँ . क्योकि बिना Pan Card के तो आप बैंक में ना अकाउंट खोल सकते है और ना ही अपनी इनकम टैक्स रीटर्न भर सकते है . 

what is pen card in hindi

तो बिना देर किये शुरू करते है हमारा आज का टॉपिक . What is Pan Card In Hindi . 

पढ़े :- CIBIL (सिबिल ) स्कोर क्या होता है , इसे कैसे चेक करे और बढ़ाये 

पढ़े :- Credit Card Kya Hota hai ? Eske Fayde Aur Nuksan Kya Hai  

Pan Card Kya Hai - क्या है पेन कार्ड 

Pan Card एक तरह का Financial Identity Card (वित्तरिय पहचान पत्र  )  है जिसे भारत सरकार का आयकर विभाग (Income Tax Department ) बनवाता है . यह आपके सभी बैंक खाते से जुड़ा होता है यहा तक कि आपके स्मार्टफोन की Money Gateway Apps जैसे Paytm , Phonepe , Google Pay आदि से भी . 
इससे पता चलता है कि आपके कितने बैंक अकाउंट है और आपके पास कितने रुपए जमा है , साथ ही आप कितने ट्रांजेक्टशन कर रहे है . 

Pen Card Kaise Banwaye


तो एक तरह से पैन कार्ड आपकी मुद्रा को नेविगेट करने में बहुत बड़ा रोल अदा करता है जैसे की आपने किस किस बैंक अकाउंट में कितने कितने रुपए जमा कराये है या फिर यदि किसी दुसरे की अकाउंट में पैसे जमा करा रहे है तो भी आपका पेन कार्ड माँगा जाता है . 

पेन कार्ड में 10 नंबर का मतलब 

दोस्तों पेन कार्ड पर एक 10 शब्दों का नंबर होता है जिसे पेन कार्ड नंबर बोला जाता है . यह सभी का अलग अलग होता है . इसमे 10 शब्द का एक विशेष अर्थ होता है . 

पहले 3 अक्षर  :- यह इंग्लिश अल्फाबेट के होते है AAA से ZZZ तक . इसका अर्थ सिर्फ आयकर विभाग ही जानता है . 
चौथा अक्षर :- यह पेन कार्ड धारक के स्टेटस को बताता है . इसे भी इंग्लिश अल्फाबेट से लिया जाता है . ज्यादातर यह P यानी की Person (व्यक्ति ) को  बताता है . 
पांचवा अक्षर  :- यह व्यक्ति के सर नेम यानी जाति का प्रथम अक्षर इंग्लिश में होता है . जैसे kohli surname है तो K होगा . 
छ से 10वे अक्षर तक :- इसके बाद 4 अक्षर 0000 से 9999 तक आते है जो की आयकर विभाग में चल रही सीरीज के अनुसार होती है . लास्ट में 10 वा अक्षर कुछ नही हो सकता है . 
तो आपने देखा की पेन कार्ड किसी संस्थान या किसी कंपनी या फिर किसी व्यक्ति का है . इसके बारे में में जानकारी पेन कार्ड के 10 अक्षरों में चौथा अक्षर देता है . यह निम्न तरीके के जानकारी देता है . =

यदि चौथा अक्षर - 

P - यह किसी व्यक्ति के पर्सनल पेन कार्ड को दर्शाता है . 
C - यह अक्षर किसी कंपनी के पेन कार्ड के बारे में जानकारी देता है . 
H - हिन्दू अनडिवाइडेड फॅमिली को बताता है . 
G : गवर्मेंट एजेंसी के लिए 
F : फर्म या लिमिटेड लायबिलिटी  पार्टनरशिप के लिए 
L : स्थानीय निकायों के लिए 
J : कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति के लिए 
A : एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन 

पेन कार्ड के नंबर क्या बताते है

Pan Card Ki Full Form 

Pan Card Ki Full Form होती है :- Permanent Account Number . यानी की इसमे ऐसे 10  अल्फ़ानुमेरिक  होते है जो हर व्यक्ति को दिए जाते है जिससे की आपकी फाइनेंसियल पहचान हो सके . यह नंबर हर व्यक्ति के अलग अलग होते है जैसे की सभी के मोबाइल नंबर यूनिक होते है वैसे ही . 

हिंदी में पेन कार्ड को बोला जाता है स्थाई खाता संख्या .

ये नंबर पेन कार्ड पर छपे होते है . 

ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनवाए 

दोस्तों यदि आपको या आपके किसी जानकर को या फिर किसी कंपनी , ट्रस्ट का  पेन कार्ड बनवाना है तो आप ऑनलाइन भी इसे बनवा सकते है . 
* इसके लिए आप पैन कार्ड आवेदन के लिए NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जाये . 

* जब आप यह वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको NEW Pan Card / Apply For Pan Card का आप्शन दिखेगा . 

* इस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक फॉर्म भरना होगा 49A  जिसमे आपको बताना है कि पेन कार्ड किसका बनाना है और जरुरी सत्यापित डाक्यूमेंट्स की कॉपी को अटेच करना है .  

* उसके बाद आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा प्रोसेसिंग फीस को जमा कराना पड़ेगा . 

*  फॉर्म भरने के बाद आवेदक को 15 डिजिट का एक नंबर ट्रैकिंग के लिए मिलता है . 

* फिर  फॉर्म भरने के बाद 15 दिनों के अन्दर आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी आपको कूरियर द्वारा फॉर्म जमा NSDL ऑफिस में भेजनी है . 

* जब वो दस्तावेज चेक हो जायेंगे तो आपका पेन कार्ड बन जायेगा जिसे NSDL  कूरियर के द्वारा आपके बताये गये पते पर भेज देगी . 

ऑफलाइन  पेन कार्ड कैसे बनवाए ? Apply Offline for Pen Card 

दोस्तों यदि आप ऑफलाइन  पेन कार्ड बनवाना चाहते है और ऑफलाइन पेन कार्ड बनाना हार्ड लग रहा है तब आप आसानी से इसे कुछ रुपए देकर बनवा सकते है . 

इसके लिए आप किसी नजदीकी  Emitra या फिर पेन कार्ड एजेंट या फिर UTIISL एजेंट  से संपर्क कर ले . 

वे आपसे दो फोटो , जरुरी दस्तावेज (पहचान पत्र , एड्रेस प्रूफ , जन्मतिथि के लिए सत्यापित कार्ड या  आधार कार्ड ) मांग सकते है . 

साथ ही पेन कार्ड बनवाने की फीस और उनका कमीशन  जो 100 से लेकर 300 के बीच हो सकती है . 

इसके बाद वे इसे ऑनलाइन फॉर्म द्वारा आगे  NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर भर देंगे 

और इसके 15 दिन बाद आपके घर पर आपका पेन कार्ड कूरियर द्वारा आ जायेगा . 

पेन कार्ड खो जाये तो क्या करे : 

दोस्तों यदि आपका पेन कार्ड खो जाये तो ध्यान रखे कि यह आपसे जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है .
पुलिस थाने में रिपोर्ट :  इसलिए सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट कराये . क्योकि कल को कोई आपके पेन कार्ड का गलत प्रयोग करे तो आप बता सके कि आपने इसके गुमने की पहले ही रिपोर्ट पुलिस थाने में करा दी थी . 
डुप्लीकेट करे डाउनलोड : फिर आप NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर अपने पेन कार्ड का डुप्लीकेट डाउनलोड कर सकते है . 

पेन कार्ड में अपडेट कैसे करवाए :- 

यदि आपको पेन कार्ड में कुछ अपडेट कराना है जैसे की फ़ोन नंबर या फिर ईमेल id या फिर एड्रेस तो आप ऑनलाइन NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर आसानी से changes करा सकते है . 

पेन कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ? 

पेन कार्ड वो सभी बनवा सकते है जो बैंक में खाता खुलवाने के इच्छुक हो या फिर कोई निवेश करना चाहता है . यहा तक की स्टूडेंट भी अपना पेन कार्ड ऑनलाइन आवेदन द्वारा बनवा सकते है . 

पेन कार्ड के फायदे - Benefits of Pen Card 

पेन कार्ड बहुत ही जरुरी होता है . इसके बिना आप फाइनेंस से जुड़े कोई भी बड़े काम नही कर सकते है . यह आपको मुद्रा के क्षेत्र में आपकी पहचान कराता है . 

* यदि आपको किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना है तो उसमे पेन कार्ड की फोटोकॉपी लगानी जरुरी है . 
बिना पेन कार्ड के बैंक अकाउंट नही खुलता है . 

* यदि आप किसी को 50 हजार रुपए से ज्यादा पैसा बैंक अकाउंट के द्वारा दे रहे है तो आपको अपने पेन कार्ड की फोटोकॉपी लगाना जरुरी होगा . 

* बिना पेन कार्ड के आप आयकर विभाग (Income Tax Department) में Return नही भर सकते क्योकि वित्तरिय कार्यो में पेन कार्ड बहुत जरुरी भूमिका निभाता है . 

*  आज कल हर क्षेत्र में पेन कार्ड की भूमिका एक जरुरी पहचान पत्र के लिए भी की जाती है . 

* यदि आपको शेयर मार्केट (Share Market ) में उतरकर शेयर खरीदने और बेचने के लिए Demate Account खुलवाना है तो उसके लिए भी Pen Card का होना बहुत जरुरी होता है . 

Conclusion 

आशा करता हूँ दोस्तों , की Pen Card Kya Hota Hai in Hindi वाली यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी जिसमे हमने हिंदी में डिटेल में आपको बताया है कि पेन कार्ड क्या होता है और इसे कैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से बनवाया जा सकता है . पेन कार्ड बनवाने के लिए कौनसे Documents की जरुरत होती है . साथ ही हमने जाना कि पेन कार्ड के क्या फायदे है .  

फिर भी यदि कोई भी प्रश्न आपका बाकि रह गया हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है .  मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपके सवालों के जवाब दे सकू . 

यदि पोस्ट Useful लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंक और फाइनेंस से जुड़ी जरुरी पोस्ट 

What is KYC (Know Your Customer ) in hindi 

OTP क्या होता है , क्यों यह जरुरी होता है ? 

इन्टरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग क्या होती है , इसके फायदे और नुकसान बताये 

शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी ले  

Post a Comment

Previous Post Next Post