कैसे आधार कार्ड खोने पर आप नया आधार निकाल सकते है ? 

Aadhar Card Khone Par Naya Aadhar Card Kaise Banaye . 

भारत में हमारी पहचान पत्र  का सबसे बड़ा साधन है आधार कार्ड .  

यदि किसी कारणवश आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप चिंता ना करे आप इसे फिर से प्राप्त कर सकते है . 

नया आधार कार्ड पाने का क्या प्रोसेस है और इसके लिए आपको क्या करना होगा , यह सभी बाते हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है . 

    aadhar card Lost

    तो बिना समय खराब करे शुरू करते है हमारा आज का आर्टिकल - Aadhar Card Kho Jane Par Fir Se Kaise Prapt Kare . 

    कैसे बनवाए नया आधार कार्ड ? 

    How to Get New Aadhar Card After Lost . 

    दोस्तों यदि आपने पहले अपना आधार कार्ड बनवा रखा है तो आपकी पूरी डिटेल्स UIDAI यानी की आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर सेव है . बस आपको वहा जाकर अपने आधार की फोटोकॉपी की एक अर्जी देनी होती है . आप किसी भी समय कही से भी ऑनलाइन इस वेबसाइट के माध्यम से अपना ई-आधार कार्ड निकला सकते है . 

    डुप्लीकेट Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

    आधार कार्ड खोने की स्तिथि में UIDAI आपको फिर से आपका नया आधार कार्ड देने की सुविधा प्रदान करता है

    इसमे जरुरी बात यह है कि आपके आधार कार्ड के नंबर वही रहेंगे जो पुराने आधार में थे . यानी की आपकी कोई भी जानकारी स्वत: ही Change नही होगी . 

    अब Duplicate Aadhar Card को निकलाने की जानकारी हम स्टेप बाय स्टेप दे रहे है , जिसे आप ध्यान से  पढ़कर काम में ले . 

    जरुरी चीजे 

    यहा ध्यान रखे आपको आपका आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए , साथ ही आपके पास वो फोन नंबर होना चाहिए जो आपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवा रखा है . 


    स्टेप 1 :- सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जिसके एड्रेस यह है - https://uidai.gov.in इसके बाद आधार कार्ड सेवा की अधिकृत वेबसाइट खुल जाएगी . 

    STEP 2 :- इसके बाद आपको Main Menu पर ही Drop Down List में Check Aadhar Status का लिंक दिख जायेगा . 

    STEP 3 :- आपको यहा पर क्लिक करना है . इसके बाद नयी Window खुलेगी . 

    aadhar Login

    STEP 4 :- इस स्क्रीन पर आपको अपने मोबाइल पर आने वाले OTP से लॉग इन करना होगा  , इसलिए उपरी वाली फोटो पर Login पर क्लिक करे . 

    STEP 5 :- इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड डालने के लिए बोला जायेगा और साथ ही निचे दिए Captcha Code को डाले और फिर Send OTP पर क्लिक करे  .


    e aadhar download

    STEP 6 :- सही आधार नंबर और सही कैप्चा डालने पर  करने के बाद Services वाला पेज खुल जायेगा . इसमे आप  पहले ही Option Download Aadhar पर क्लिक करे . 

    Download Aadhar


    STEP 7 :- यहा से आधार आपके Device में डाउनलोड होन शुरू हो जायेगा और लिखा हुआ आएगा कि  Your Aadhar Card has been Successfully Downloaded . 



    e aadhar

    जब आपका ई आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा तो आपको यह Download Folder में या फिर जहा आपका Browser इसे डाउनलोड कर रहा है उसमे खोजिये . 


    इ आधार डाउनलोड

    अब जब आप इसे Open करने के लिए क्लिक करेंगे तो यह आपसे Password मांगेगा . Password 8 AlphaNumberic नंबर होंगे जो है आपके नाम के पहले चार Character फिर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ का साल  (YYYY) 

    उदाहरण के लिए Ramesh जो कि 1999 में जन्मा था तो उसका पासवर्ड होगा RAME1999 .

    और यदि Meena जो की 1980 में जन्मी थी उसका पासवर्ड होगा MEEN1980



    kaisa hoga aapka digital aadhar card

    जब यह सही पासवोर्ड आप डालेंगे तो आपका e Aadhar Card खुल जायेगा . आप फिर इसे अपने डिजीलॉकर (DigiLocker) Account में सेव कर सकते है जो एक Government की Cloud Storage ऑनलाइन सेवा है जहा आप अपने सभी जरुरी पहचान पत्र (Identity Cards) और दस्तावेज  डिजिटल रूप में रख सकते है और कभी भी कही से भी इन्टरनेट की मदद से प्राप्त कर सकते है . 

    अब आप इस फोटो को किसी नजदीकी इ सेवा केंद्र या CSC Center जाकर प्रिंट करवा कर आधार कार्ड निकला सकते है .  

    PVC Aadhaar Card Order करे

    आधार कार्ड खो जाने पर फिर से नया आधार कार्ड पाने के लिए आप UIDAI वेबसाइट के जरिये अपने आधार कार्ड का PVC Card मंगवा सकते है . इसका शुल्क सिर्फ 50 रुपए है . 

    पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक पर प्रिंटेड आपका लेटेस्ट  आधार कार्ड होता है जिसमे कई Additional इनफार्मेशन आती है .   

    इससे आपके घर पर ही एक नया आधार कार्ड आ जायेगा . 

    इससे जुडी जानकारी हम पहले के आर्टिकल में दे रखे है जिसे आप निचे दिए गये लिंक से पढ़ सकते है . 

    कैसे आर्डर करे PVC आधार कार्ड ऑनलाइन 

    खोये हुए आधार कार्ड का नंबर नही पता तो क्या करे

    कई बार ऐसा हो जाता है कि आधार कार्ड खो जाता है और हमारे पास उस आधार कार्ड की फोटोकॉपी तक नही होती है . ऐसे केस में हमें यह भी नही पता होता है कि हमारे आधार कार्ड के क्या नंबर है . 

    अब यदि ऐसी समस्या आपके साथ है तो ध्यान से पढ़े कि आपको क्या करना है जिससे कि आपको अपने खोये हुए आधार कार्ड के नंबर पता चल सके . 

    हमने पहले के आर्टिकल में यह विस्तार से बता रखा है कि यदि आपको अपने आधार कार्ड के नंबर निकालने है तो आप अपने मोबाइल नंबर से यह आसानी से निकाल सकते है

    इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह आसानी से कर सकते है . 

    Lost Aadhar Card FAQ

    प्रश्न 1  क्या आधार कार्ड खोने या गुमने पर फिर आधार सेवा केंद्र में जानकर आधार बनाना पडेगा ? 

    उत्तर 1  जी नही , आपको फिर से आधार कार्ड नया बनाने के प्रोसेस से नही गुजरना होगा , आप बस अपने आधार कार्ड के नंबर से इसकी कॉपी निकला सकते है . 

    प्रश्न 2 आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है . 

    उत्तर 2  आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है - https://uidai.gov.in

    प्रश्न 3 डुप्लीकेट आधार कार्ड को निकलाने के लिए किसकी जरुरत होगी . 

    उत्तर 3  आपको इसके लिए आपके आधार कार्ड के नंबर , रजिस्टर मोबाइल नंबर या रजिस्टर ईमेल की जरुरत पड़ेगी . 

    प्रश्न 4 मेरा आधार खो गया और मुझे आधार कार्ड के नंबर नही पता , मैं क्या करू ? 

    उत्तर 4  यदि आपको अपने आधार कार्ड के नंबर नही पता तब भी आप अपना आधार कार्ड खोज सकते है . इसके लिए आपका नंबर आपके आधार कार्ड के डाटा के साथ रजिस्टर होना चाहिए . आप आधार कार्ड वेबसाइट पर जाकर इस फिर से आधार पा सकते है जिसका पूरा प्रोसेस हमने इसी आर्टिकल में ऊपर बताया है . 

    प्रश्न 5 आधार कार्ड की कॉपी निकलाने का क्या चार्ज लगता है ? 

    उत्तर 5   आप आधार कार्ड की कॉपी फ्री में निकला सकते है , इसका UIDAI कोई चार्ज नही लेता है . हा पर यदि आप PVC आधार कार्ड अपने घर में मंगवाना चाहते है तो इसके लिए आपको 50 Rs देने होंगे . 

    पढ़े :-  कैसे करे अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक 

    पढ़े :- कैसे बनवाए अपना हेल्थ कार्ड - आभा कार्ड 

    पढ़े :- पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी हिंदी में जाने फायदे और अप्लाई करने का तरीका 

    पढ़े :- डुप्लीकेट पेन कार्ड डाउनलोड करना है बहुत आसन , ध्यान रखे ये स्टेप्स 

    पढ़े :- ई -आधार कार्ड क्या होता है और कैसे आप ऑनलाइन अपना e-Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते है 

    Conclusion 

    तो दोस्तो इस article के माध्यम से आपने जाना कि आधार कार्ड खोने पर कैसे आप फिर से अपना नया आधार कार्ड निकला सकते है ।

    आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी , यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है .

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल ( आधार कार्ड खोने पर कैसे मंगवाए दूसरा आधार कार्ड )   के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post