हैकर और हैकिंग  क्या होती है हैक किसे करते है 

हैकर क्या होते है ? हैकर कितने प्रकार के होते है ? हैकर के फायदे और नुकसान 

Hacker Kya Hote Hai :- पिछले दो दशको से टेक्नोलॉजी ने रिकॉर्ड तोड़ तरक्की की है . नए नए अविष्कार हुए है और लोगो की सुविधाओ में काफी इजाफा किया गया है . लोगो के काम करने का तरीका बहुत सहूलियत भरा हुआ है . पर इसके साथ ही ऑनलाइन काम के होने से बहुत से सिक्यूरिटी सुरक्षा को तोड़ने के प्रयास भी हैकर करने लगे है . 

हैकर क्या है और हैकिंग किसे कहते है


अब जब हर व्यक्ति अपने कंप्यूटर लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन से इन्टरनेट की दुनिया से जुड़ चूका है तब इस दुनिया में इन्टरनेट की मदद से ही सुराख़ कर कुछ लोग अवैध तरीके से आपके सिस्टम में घुस जाते है और वो कर जाते है जिससे की आपका बहुत नुकसान हो . ऐसे लोगो को रोकने के लिए भी हैकर की जरुरत होती है .  

    यानी हैकिंग में सिस्टम में घुसा भी जा सकता है तो घुसने से रोका भी जा सकता है . 

    तो आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि हैकिंग क्या होती है और हैकर किसे कहते है , साथ ही आपको बताएँगे की हैकिंग कितने प्रकार की होती है और इसके फायदे और नुकसान क्या है . 

    Hacking Kya Hoti Hai - What is Hacking in Hindi

    जब आप किसी अन्य के सिस्टम यानी की कंप्यूटर , स्मार्टफोन में अवैध तरीके से (गैर कानुनी तरीके से ) जाकर उसकी फाइल्स में छेदछाड़ करते है तो इस प्रक्रिया को हैकिंग और यह काम करने वाले को हैकर कहा जाता है .

    हैकर हमेशा ही गलत नही होते , कुछ अच्छे होते है . इसे समझने के लिए आप पिस्टल का Example ले सकते है . 

    यदि यह  पिस्टल पुलिस वाले या आर्मी के हाथ में होती है तो आपको अपने लिए सुरक्षा दिखती है और यदि यह पिस्टल किसी अपराधी के हाथ में हो तो यह क्राइम होता है . 

    इसी तरह यदि हैकिंग लोगो की भलाई या साइबर क्रिमिनल के विपरीत की जाती है तो अच्छी हैकिंग में आती है पर यदि किसी हैकिंग से आप किसी व्यक्ति को मानसिक या आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है तो यह क्राइम हैकिंग में आती है . 

    Hacking के प्रकार - Types Of Hacking

    अब हम जानते है कि हैकिंग कितने प्रकार की होती है और उनके नाम क्या है . How Many Types of Hacking . 

    हैकिंग को मुख्य रूप से दो भागो में बांटा गया है . 

    1 ) Ethical Hacking - एथिकल हैकिंग 

    2) Malicious Hacking - मेलिसियस हैकिंग 

    Ethical Hacking - एथिकल हैकिंग 

    इस तरह की हैकिंग को पॉजिटिव हैकिंग या नैतिक हैकिंग कहते है . ऐसी हैकिंग अच्छाई के लिए होती है ना की किसी को नुकसान पहुँचाने के लिए .  यह हैकिंग का बहुत ही सकारात्मक पार्ट होता है जो इस तरह की हैकिंग को वैलिड बनाता है . 

    इसमे आप हर काम कानून के दायरे में रह कर करते है . इस तरह की हैकिंग को हम White Hat Hacking (वाइट हैट हैकिंग ) और Penetration Testing भी पुकारते है . 

    इस तरह की हैकिंग के द्वारा आप सिस्टम , नेटवर्क में कमियाँ यानी की बग्स को खोजते है जिससे की कोई अवैध हैकर उस सिस्टम और नेटवर्क में अपनी सेंध ना लगा सके . 

    Malicious Hacking - मेलिसियस हैकिंग 

    अभी तक हमने ऊपर एथिकल हैकिंग में अच्छी हैकिंग के बारे में पढ़ा जो की लोगो के हित में होती है . अब हैकिंग का दूसरा प्रकार है   मेलिसियस हैकिंग (Malicious Hacking) . यह हैकिंग एथिकल हैकिंग से बिलकुल अलग है . 

    इसका उद्देश्य सिस्टम और उसके ओनर को साइबर अटैक के द्वारा नुकसान पहुँचाना है . 

    इस तरह की हैकिंग को हम ब्लैक हैट हैकिंग (Black Hat Hacking ) भी कहते है . यह पूरी तरह गैर क़ानूनी होती है . 

    इस मेलिसियस हैकिंग में लोगो के अकाउंट को हैक किया जाता है , सरकारी और बैंकिंग वेबसाइट को हैक करके गलत तरीके से डिजिटल करेंसी में हेर फेर किया जाता है . लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके गलत पोस्ट या पैसो की मांग की जाती है . 

    आपके सिस्टम में ईमेल स्पूफिंग या ईमेल फिशिंग के द्वारा Harmful लिंक भेज कर आपके सिस्टम में गुसा जाता है 

    हैकर कितने तरह के होते है - Types of Hackers

    हैकिंग मोटे तौर पर मुख्यत 3 प्रकार की होती है जिसे उनके उद्देश्य के आधार पर बांटा गया है . 

    White Hat Hacking 

    इस तरह के हैकर लोगो की भलाई के लिए हैकिंग करते है . इनका मुख्य उद्देश्य ब्लैक हैट हैकर से अपने सिस्टम की रक्षा करने का होता है . ये बैंकिंग , सरकारी , वैज्ञानिक , रक्षा वेबसाइट पर अपनी सेवाए देते है . ये सिस्टम और नेटवर्क में Bugs को पहचान कर उसे फिक्स करते है जिससे की कोई बाहरी हैकर अटैक नही कर पाए. 

    इसे साथ ही हैकिंग हुई वेबसाइट और सिस्टम को यह रिकवर करके पूरानी अवस्था में लाने का भी प्रयत्न करते है . 

    White hat hackers

    इनके White Hat के साथ show किया  जाता है . 

    Black Hat Hacking 

    ये हैकिंग के सबसे गंदे लोग होते है जिनका मुख्य उद्देश्य साइबर क्राइम करना होता है . ये अपनी हैकिंग स्किल से दुसरो के सिस्टम में घुस कर उसे हैक कर लेते है , डिजिटल चोरी करते है , ब्लैकमेल करते है और गोपनीय फाइल्स चुरा लेते है . वेबसाइट में गुस कर उसका डाटाबेस डिलीट या बदल देते है . 

    Black hat hackers

    इनके सभी हैकिंग के काम कानूनन अपराध में आते है पर ये बहुत ही ज्यादा गोपनीय तरीके से अपनी हैकिंग करते है .  इन्हे ब्लैक हैट के साथ Represent किया जाता है . ऐसे हैकर Criminal Hacker कहलाते है . क्योकि इनके हैकिंग का purpose ही साइबर क्राइम (Cyber Crime in Hindi ) होता है . 

    Grey Hat Hacking 

    इस तरह की ग्रे हैकिंग वे वे हैकरर्स आते है जो अच्छे और बुरे दोनों तरह के काम करते है यानी कि यह हैकिंग वाइट हैट  हैकिंग और ब्लैक हैट हैकिंग का ही मिश्र रूप है . 

    ये होते तो है वाइट हैट हैकर पर काम ये ब्लैक हैट हैकर के भी कर देते है . इन्हे ग्रे हैट के साथ दिखाया जाता है. 

    ये दुसरे के सिस्टम में गुस्स कर अपनी  हैकिंग स्किल्स (Hacking Skills ) सुधारते है .  

    Other Hacker Types  

    ऊपर दिए गये तीन हैकर के अलावा भी बहुत से अलग अलग टाइप्स के Hackers होते है जैसे कि 

    Red Hat Hackers - वे हैकरर्स जो सरकारी यानी की Government Agencies के गोपनीय डाटा पर अपनी हैकिंग करते है और उनके सिस्टम से सीक्रेट चीजे चुराते है . ऐसे हैकर को हम रेड हैट हैकर कहते है . 

    इसके साथ ही रेड हैट हैकर को  Government Agencies भी Hire करती है जिससे की वे अपने सिस्टम में vulnerabilities और Bugs को खोज कर फिक्स कर सके जिसे की ब्लैक हैट हैकर उनके सिस्टम में ना गुस सके . 

    Blue Hat Hackers - इस तरह के हैकर किसी सिस्टम में घुसने का रास्ता हैकिंग के द्वारा खोजते है . इसके बाद वे उस सिस्टम के Owner से इस बारे में बात करते है और उनसे इस कमी को दूर करने के लिए अपनी फीस मांगते है . इस तरह के हैकर अपना Individual Hacking का कार्य करते है . 

    Elite Hackers - इस केटेगरी में आने वाले हैकर बहुत ही तगड़े वाले हैकर होते है जिनके पास हैकिंग का जबरदस्त ज्ञान होता है . ऐसे हैकर सिस्टम को हैक चुटकियो में कर लेते है . ये अपने क्षेत्र के मास्टर पीस होते है .  इन्हे Most Advance Hacker भी कहा जाता है . ये वहा साइबर  अटैक करते है जहा से बहुत सा पैसा इन्हे मिल सके .  

    Neophyte  Hackers - इस टाइप के हैकर हैकिंग के फील्ड में बिलकुल नए होते है , अभी यह शुरूआती हैकिंग के बेसिक कंसेप्ट सीख रहे होते है . इन्हे Green Hat Hacker भी कहते है . 

    Script Kiddie- ये हैकर दुसरो के बताये गये उपकरण और स्क्रिप्ट के आधार पर ही हैकिंग कर सकते है . इनका खुद हैकिंग Knowledge कम होता है . 

    Hacktivist - इस तरह के हैकर किसी वेबसाइट को हैक करके अपना नाम मुख्य पेज पर लगा देते है . यह सामाजिक राजनैतिक सन्देश भेजने के उद्देश्य से हैकिंग और वेबसाइट हाईजैक करते है . 

    Gaming Hacker - इस तरह के हैकर ऑनलाइन गेम्स में अपनी हैकिंग स्किल दिखाते है और Unlimited Powers और Coins के साथ गेम खेलते है . इसके साथ ये बड़े बड़े गेमर के महंगे महंगे गेमिंग सिस्टम को हैक करके उनसे फिरोती मांगते है . 

    Botnet Hacker - इस तरह के हैकर मैलवेयर कोड रचने वाले होते है जो बोट्स बनाते है जिससे ज्यादा से ज्यादा इन्टरनेट से जुड़े सिस्टम और राऊटर को हैक किया जा सके . इसको डार्क वेब से Purchase भी किया जा सकता है . 

     Cryptojackers Hacker - इस तरह की हैकिंग उन सिस्टम पर की जाती है जिसके Owner अपने सिस्टम से  Crypto Currency की Mining करते है . ऐसे सिस्टम में Cryptojackers अपने मैलवेयर कोड को रन कर देता है और बेकग्राउंड में उस सिस्टम और Crypto Currency की Mining की रिपोर्ट हैकर प्राप्त करके Crypto Currency लूट लेता है . 


    Hacking किस किस तरीके से की जाती है - 

    Key Logger - यह एक तरह का छोटा सा सॉफ्टवेर होता है जो आपके सिस्टम में आपकी जानकारी के बिना इनस्टॉल कर दिया जाता है . इसके बाद जब भी आप अपने सिस्टम में लॉग इन या पेमेंट करने के लिए Keyboard में Key Press करते है तब वो इन Keys के Combination की इनफार्मेशन उस हैकर तक पहुंचा देता है . इससे हैकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट , UPI Pin , नेट बैंकिंग , डिजिटल पेमेंट ऐप्स आदि   के यूजरनेम और पासवर्ड की जानकारी प्राप्त कर लेता है और आपको ठग सकता है . 

    Phishing - यह हैकिंग करने का सबसे मुख्य तरीका है जिसे फिशिंग कहा जाता है .  इस मेथड में जाली वेबसाइट पर ईमेल और मेसेज के द्वारा यूजर को लोग इन करवाया जाता है  जो कि Same Original वेबसाइट जैसी ही दिखेगी . यूजर जाली वेबसाइट को पहचान नही पाता और अपने यूजरनेम और पासवर्ड डाल देता है जो हैकर को पता चल जाते है . इस यूजरनेम और पासवर्ड से वो फिर उसके ओरिजिनल वेबसाइट के अकाउंट में लॉग इन करके हैक कर लेते है .

    ईमेल और मेसेज के जरिये भी बहुत से फिशिंग यूआरएल (Phishing URL in Hindi) भेजे जाते है जिसके द्वारा हैकर लोगो को साइबर क्राइम करके नुकसान पहुंचाते है .  

    Virus और Trojan - यह मुख्यत एक तरह का Harmful Program ही होता है जिसे आपके सिस्टम को खत्म करने के उद्देश्य से बनाया जाता है और किसी भी तरह आपके सिस्टम में Run करवा दिया जाता है . यह एक नेटवर्क से जुड़े दुसरे सभी डिवाइस में भी फ़ैल जाता है . इसका मुख्य काम फोल्डर को लॉक कर देना होता है .

    Cookie Theft  - आप जब इन्टरनेट का प्रयोग वेब ब्राउज़र से करते है तो उस Web Browser की Cookie में आपकी वेब हिस्ट्री ,सोशल मीडिया  अकाउंट के Credential आदि सेव हो जाते है .   हैकर कुछ डाटा पैकेट आपके सिस्टम से गुजराते है और आपके Web Browser  Cookie के माध्यम से उन वेबसाइट का अकाउंट के Credential  ले लेते है जो http से शुरू होती है . अर्थात Non SSL Certificate वेबसाइट .  

    https से शुरू होनी वाली वेबसाइट को सिक्योर माना जाता है . SSL की फुल फॉर्म होती है - Secure Socket Layer 

    DDOS Attack - इस तरह का अटैक Web सर्वर को डाउन करने के लिए किया जाता है . DDOS की फुल फॉर्म होती है - Distributed Denial of Service Attack . इसमे एक साथ इतने फालतू के टास्क सर्वर पर चलाये जाते है कि सर्वर की RAM और Processor उनमे ही उलझ कर रह जाते है . इसके लिए हैकर हजारो बोट्स को सर्वर पर रन कर डेट देता है जो unlimited रन होते है हजारो फाइल्स बना देते है .


    Hacking के फायदे क्या क्या है ?

    यदि मैं आपसे पुछू कि हैकिंग के क्या फायदे होते है तो आप क्या जवाब देंगे , ध्यान रखे की आपके फायदे किसी के लिए नुकसानदायक ना हो , वरना वो जुर्म में आएगा . 

    1.  यदि हम किसी सिस्टम का पासवर्ड भूल गये है तो उसे हम हैकिंग की मदद से फिर से पा सकते है . पर ध्यान रहे कि यह रिक्वेस्ट जब Owner के आदेश पर की जाती है तो सही हैकिंग में आती है . इस तरह आपने जाना कि लॉस्ट पासवर्ड को फिर से पाने के लिए या सिस्टम में घुसने के लिए Hacking फायदेमंद होती है . 
    2. हैकिंग का दूसरा फायदा यह है कि यदि कोई दूसरा हैकर आपके सिस्टम पर साइबर अटैक कर रहा है तो आप अपने सिस्टम से उस अटैक को हैकिंग के मामले से भी बचा सकते है . यदि आपको हैकिंग आती है तो आप सामने वाले हैकर के सभी दांव पेंच समझ जाते है और अपने सिस्टम को सुरक्षा प्रदान कर सकते है . 
    3. यदि किसी को हैकिंग आती है तो वो आपके सिस्टम और नेटवर्क में सुरक्षा को लेकर जो कमियाँ (Bugs) है , उन्हें जान सकता है और उसका निवारण कर सकता है . 
    4. Ethical Hacking के द्वारा सरकारी , बैंकिंग , फाइनेंसियल वेबसाइट को सुरक्षा दी जाती है और किसी अज्ञात साइबर हमले से बचाया जा सकता है . 

    Hacking के नुकसान क्या है ?

    1.  गलत मसुबो वाला हैकर किसी के सिस्टम में हैकिंग के द्वारा घुस कर उसकी जरुरी फाइल्स को चुरा सकता है , उसे आर्थिक और मानसिक नुकसान दे सकता है . 
    2. हैकिंग के द्वारा कंपनियों या व्यक्ति विशेष की फाइल्स हैक कर ली जाती है और बदले  उनसे मोटी रकम मांगी जाती है . 
    3. हैकिंग से साइबर क्राइम में बढ़ोतरी होती है लोग ब्लैक हैट  हैकिंग सीखना चाहते है जिससे की वो गलत तरीके से पैसे कमा सके   . 
    4. हैकिंग के द्वारा किसी व्यक्ति या संस्थान की गोपनीयता को भंग किया जा सकता है . 

    हैकर कैसे बनते है ? हैकिंग कैसे सीखे 

    दोस्तों हैकिंग कभी भी किसी को नुकसान पहुँचाने के लिए कभी मत सीखिए . यदि आप इससे अपना किसी कंपनी का भला करना चाहते है तभी यह हैकिंग की शिक्षा ले . 

    आप यदि हैकिंग सीखना चाहते है और हैकिंग फील्ड में आप एक वाइट हैट हैकर बन सकते है .  वाइट हैट हैकर जिन्हें हम एथिकल हैकर भी कहते है , लोगो की भलाई का काम करते है . वे सिस्टम में कमियों को खोजते है और उसे सही करते है . इससे कोई दूसरा हैकर सिस्टम को हैक नही कर सकता है . 

    हैकिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके काम में ले सकते है . 

    सबसे पहले आपको कंप्यूटर , नेटवर्क और इन्टरनेट का बारीकी से ज्ञान होना चाहिए . 

    आपको पता होना चाहिए कि इन्टरनेट पर किस तरह से डाटा ट्रान्सफर होता है . 

    आपको ऑनलाइन बहुत से ब्लॉग और youtube पर चैनल मिल जायेंगे जो हैकिंग फ्री में और पैड में सीखाते है . आप रेगुलर थोडा समय निकाल कर उन्हें देखे . 

    Join Institution

    यदि आप हैकिंग में ही अपना कैरिएर बनाना चाहते है , तो आप कोई अच्छा सा साइबर सिक्यूरिटी से जुड़ा Institution Join कर सकते है . आप इसके लिए Google कर सकते है और फिर वहा जाकर लोगो से मिलकर उस इंस्टिट्यूट के बारे में जान सकते है . 

    Cyber Security Books 

    आप इन्टरनेट पर अच्छे Writer और अच्छे Review वाली ई बुक्स भी फ्री में या Paid करके काम में ले सकते है . ऐसी बुक में शुरू से लेकर एंड तक आपको हैकिंग की टिप्स बताई जाती है . 

    Youtube Video

    बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट है जो हैकिंग से जुडी टिप्स आपको अपने विडियो के माध्यम से देते है . आप Youtube या दुसरे विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट से ऐसे Channels को Subscribe कर सकते है जिससे कि आपको विडियो के माध्यम से हैकिंग से जुडी टिप्स मिलती रहे , आप Ethical Hacking से जुड़ा ज्ञान ले सके और फिर इस फील्ड में अपना Carrier बना सके . 

    Hacking Community

    ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे लोगो के  ग्रुप में आप शामिल हो , जहा बहुत से   Ethical Hackers Practice करते है  .इस ग्रुप में आप बहुत अच्छे से सीख पाएंगे .जितना ज्यादा आप अपना दायरा इस हैकिंग क्षेत्र में बढ़ाएंगे उतने ही आप नायाब हैकर बन सकते है .  

    विशेष नोट - ध्यान रखे आप हैकिंग दुसरो की भलाई और देश की सेवा के लिए सीखे , ना की किसी को लूटने के इरादे से . गलत और अवैध तरह की हैकिंग एक जुर्म होती है और आप कानूनन दंड पाने के पात्र होते है . 

    हम किसी भी तरह की गलत और ब्लैक हैट हैकिंग को प्रमोट नही करते है . हैकिंग लोगो की भलाई के लिए सीखे . 

    हैकर की सैलरी कितनी होती है?

    अब जब आप हैकिंग से जुडी सभी जरुरी बाते जान चुके और यदि मन बना चुके है कि आपको एक प्रतिभाशाली एथिकल हैकर बनना है . अब आप के दिमाग में आ रहा होगा कि क्या हैकिंग में कोई जॉब मिलती है ? क्या सही तरीके से हैकिंग करके भी हम पैसा कमा सकते है . 

    तो इसका जवाब है जी हां . हैकिंग के क्षेत्र में बहुत सारी जॉब्स है और आप हैकिंग में अच्छा ख़ासा Carrier बना सकते है . 

    आज हर बड़ी कंपनी यही चाहती है कि कोई हैकर उनके सिस्टम को हैक ना करे , इसी कारण वे अपने कंपनी की सुरक्षा के लिए  Ethical Hackers के लिए जॉब निकालती है और इस काम के लिए अच्छा खासा पैसा भी देती है . 

    एक Ethical Hackers की Salary 20K से लेकर आपके हैकिंग Experience पर निर्भर करती है .  बड़े बड़े  Ethical Hackers लाखो में भी पैसा कमाते है . 

    इसके साथ ही सरकारी विभागों में भी Ethical Hackers  की डिमांड खूब होती है . 

    आज आप जितना ऑनलाइन वर्क देख रहे है , आने वाले सालो में यह बहुत बढ़ने वाला है . ऐसे में साइबर क्रिमिनल भी बढ़ेंगे तो Ethical Hackers की भी Demand खूब बढेगी . 

    भारत के कुछ Best Ethical Hackers कौन हैं ? - Top Ethical Hackers Of India 

    • Rahul Tyagi
    • Pranav Mistry
    • Ankit Fadiya
    • Kaushik Dutta
    • Sunny Vaghela
    • Benild Joseph
    • Falgun Rathod
    • Vivek Ramachandran
    • Trishneet Arora

    साइबर अपराध (Cyber Crime ) क्या है और इनसे बचने के जाने ये उपाय 

    खोए हुए या चोरी हुए फोन को कैसे पायें | How to Find lost mobile in hindi

    गूगल पर ये चीजे सर्च करना पड़ सकता है भारी - Don't Search these things on Google . 

    गुम गया है ATM Card तो  Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को  ब्लॉक  

    स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

    Conclusion 

    मित्रो इस आर्टिकल से आपने सीखा कि हैकिंग किसे कहते है (What is hacking in Hindi ) . हैकिंग के क्या फायदे और नुकसान होते है ? हैकिंग कितने प्रकार की होती है . (Types of Hacking ) . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post