कैसे बदलें व्हाट्सऐप अकाउंट का phone नंबर?

क्या आप भी अपना व्हात्सप्प नंबर बदलना चाहते है पर बिना किसी डेटा को खोये तो यह पोस्ट आपके लिए है . 

How to Change WhatsApp Number in Hindi  हम सभी जानते है कि व्हाट्सऐप को काम में लेने के लिए हम अपना एक मोबाइल नंबर जरुर काम में लेते है जिस पर ओटीपी आता है और उसके बाद हम वेरीफाई होते है और अपना व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते है . 

kaise badale number bina deta khoye whatsapp par


कई बार हम दुसरे नंबर ले लेते है और अपने पुराने नंबर को बंद करना चाहते है ऐसे में आप भी व्हाट्सऐप में यह सेटिंग कर सकते है . यह बहुत ही आसान तरीका है और व्हाट्सअप आपकी इसमे पूरी मदद करता है . इससे आप अपने Whatsapp Account Me  पुराने नंबर को नए नंबर से रिप्लेस कर सकते है . 

तो यह प्रोसेस करने के लिए हमें कौनसे स्टेप्स को फॉलो करना होगा आइये जानते है ....  . 

व्हाट्सअप पर नंबर बदलने का प्रोसेस क्या है 

  • सबसे पहले आप व्हाट्सअप आइप को खोले और तीन डॉट्स पर टैब करके सेटिंग में जाए ..
  • यहा आपको Account का आप्शन दिखाई देगा . . 
  • इस पर टैब करने से आपको फिर Change Number का आप्शन दिखाई देगा . 
  • यहा आपको टैब करना है और फिर एक न्यू स्क्रीन आएगी जिसमे आपको आपके पुराने नंबर जिसे आप बदलना चाहते है डालने होंगे , उसके बाद आपको वो नंबर डालने है जिस पर आप नया व्हाट्सअप चलाना चाहते है .
  • इसके बाद आपका अकाउंट एक नंबर से दुसरे नंबर पर ट्रान्सफर हो जायेगा.
  • इसकी जानकारी उन ग्रुप में दे दी जाएगी जिसमे आप है कि ............Change his Number 

व्हाट्सअप पर नंबर बदलने का फोटो के द्वारा समझे 

Step 1 ,2

Home -> Setting


Step 3,4

Setting-> Account->Change Number

5-6-7 Whatsapp Account Number


क्या  व्हाट्सअप पर नंबर बदलने से सभी चैट डिलीट हो जायेंगे 

यदि यह सवाल आपके दिमाग में भी है कि जब हम पुराने नंबर के बदलने नया नंबर व्हाट्सअप पर काम में ले तो क्या हमारे पुराने सभी चैट और ग्रुप डिलीट हो जाते है तो बता दे कि आपको टेंशन करने की कोई जरुरत नही है .सिर्फ आपके नंबर ही व्हाट्सअप पर बदलते है बल्कि आपकी चैट हिस्ट्री और ग्रुप पहले की तरह ही आपको दिखाई देने लगते है अत: बिना डरे आप आसानी से अपना नंबर WHATSAPP पर बदल सकते है .

लोगो को भी मिल जाएगी नंबर बदलने की जानकारी 

जब आप Whatsapp पर पुराने नंबर की जगह कोई दूसरा नंबर काम में लेंगे तो आपके कांटेक्ट के सभी लोगो को भी यह जानकारी Whatsapp के द्वारा दी जाएगी . साथ ही आप जिस Whatsapp Group में है वहा भी आपके नंबर आटोमेटिक बदल दिए जायेंगे . इससे लोगो को भी पता चल जायेगा कि आप दुसरे नंबर से अब Whatsapp को काम में ले रहे है .

Conclusion (निष्कर्ष )

तो बिना किसी चैट और डेटा को डिलीट किये बिना भी आप आसानी से अपना व्हात्सप्प नंबर एक नंबर से दुसरे में बदल सकते है और यह प्रोसेस कुछ मिनिट में ही पूरा हो जाता है . सबसे अच्छी बात है कि यह आप खुद कर सकते है बिना किसी की मदद के . 

यहा हमने आपको वो सारी जानकारी विस्तार से बताई है . 

हम ऐसे ही जरुरी और ज्ञानवर्धक आर्टिकल आपके लिए लाते रहते है . अत: समय समय पर वेबसाइट पर आकर हमारे आर्टिकल जरुर पढ़ा करे .


Post a Comment

Previous Post Next Post