खटमल क्या होते है और इन्हे कैसे भगाए   

Khatmal Kya Hote Hai Aur Kaise Bhagaye  ? बहुत सारे लोगो को तो खटमल के बारे में अच्छे से पता ही नही है , वे इसे कॉकरोच की तरह ही मानते है पर बता दे कि खटमल अलग तरह के जीव होते है . ये खून पीने वाले परजीवी होते है और इंसानों का जानवरों का खून पीकर ही जिन्दा रहते है . यह लाल भूरे रंग के होते है और आम तौर पर बिस्तरों के पास ही रहते है जिससे कि जब आप नींद में हो तो आपको अपना शिकार बना सके . 

khtmal ko kaise hataye


    ध्यान रखे ये खटमल आपको पुरे साल में वर्षा के दिनों में ही ज्यादा देखने को मिलेंगे क्योकि उस समय इनके प्रजनन का समय होता है और उन्हें मौसम से नमी प्राप्त होती है जो इनके लिए बहुत जरुरी होती है . 

    घर में है बहुत छिपकलियाँ तो उन्हें घर से भगाने के लिए काम में लिए ये टिप्स 

    धुप से भागते है , सीलन में पनपते है   


    आपने देखा होगा घर पर जब सर्दी के कपडे निकाले जाते है तो सबसे पहले उन्हें अच्छे से धुप दी जाती है . इसका कारण है कि उन कपड़ो में लगे जीव जंतु धुप में आने से मर जाये या भाग जाये . खटमल को भी धुप पसंद नही है और धुप में आने से यह उस कपडे को छोड़कर भाग जाते है . इससे आपके सर्दी के कपडे सेफ हो जाते है और आप फिर उन्हें पहन सकते है .

    इसके विपरीत सीलन या ठण्ड भरी जगह में खटमल पनपते है और अपनी तादाद बढाते है .

    खटमल रात में निकलते है ? 


    खटमल की यह खास बात होती है कि यह दिन में नहीं निकलते और अपना शिकार करने के लिए का रात सहारा लेते है . जैसे ही रात में घर की लाइट बंद होगी यह अपनी प्यास बुझाने के लिए हमारे शरीर का खून चुसना शुरू कर देते है .हमें रात को अच्छे से सोने भी नही देते है . 

    खटमल की पसंदीदा जगह कौनसी है ? 

    इन्हे नमी , ठण्ड और अँधेरे वाली जगह ज्यादा पसंद होती है . दिन में छिपे रहते है और रात में ही अपने शिकार पर निकलते है . इन्हे आप बिस्तर में , तकिये के अन्दर , सोफा में, रजाई , कम्बल और पर्दों में  में छिपे हुए देख सकते है .

    इसलिए समय समय पर कपड़ो को साफ़ करते रहे और कीटनाशक चीजो से कीटो को मारते रहे . 

    घर में चीटियों से है परेशान तो अपनाये ये राम बाण उपाय

    खटमल काटने से नुकसान 

    यदि खटमल किसी व्यक्ति को काट लेता है और उसका खून पीता है तो उस जगह पर लाल चकते हो जाते है . वहां बहुत ज्यादा खुजली की शिकायत हो जाती है .

    वहां उसे जलन सी महसूस होती है और बार बार वो उसे रगड़ना चाहता है . अत: आप समझ गये होंगे कि खटमल किस तरह से इन्फेक्शन हमारे शरीर पर कर देता है . 

    इंसान अपने बिस्तर में अच्छे से सो नही पाता है . 

    खटमल को जड़ से खत्म करने के उपाय 

    यदि आप भी अपने घर में खटमल से बहुत परेशान है तो काम में ले ये उपाय और कर दे इन्हे जड़ से खत्म कर सकते है . इसमे बहुत से उपाय तो हम आपको घर में मौजूद चीजो से ही बताने वाले है . 

    इसमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई सा भी उपाय काम में ले सकते है . 

    केरोसिन क तेल 


    खटमल से छुटकारा पाने के लिए राम बाण उपाय ही मिटटी का तेल (केरोसिन का तेल ) . आप केरोसिन के तेल का पोछा उस जगह पर एक बार लगा दे जहाँ खटमल के होने के अवसर ज्यादा है . इससे खटमल से आपको निजात मिल जाएगी . केरोसिन की गंध से खटमल बाहर आने लगेंगे और मरने लगेंगे . 

    पौदिने की पत्तियाँ 

    यदि आपको लगता है की बिस्तर में खटमल है तो आप कुछ पौदिने की पत्तियाँ ले और बिस्तर के पास रख दे . इसकी खुशबु से बिस्तर में लगे खटमल दूर हो जाते है .

     घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें घर से दूर  ? 


    समय समय पर धुप लगाये बिस्तर 

    यदि समय समय पर हम बिस्तर को धुप लगाते रहेंगे तो उसमे उपस्तिथ खटमल इससे भागते रहेंगे . यदि उन्होंने अपने अंडे उन बिस्तरों में दे रखे है तो वो भी टूट जायेंगे और नए खटमल पनप नही पाएंगे .

    नीम के तेल से भगाए खटमल 

    यदि समय समय पर आप नीम के तेल में बेकिंग सोडा मिलकर खटमल वाली जगह पर छिडकाव करते रहेंगे तो खटमल उस जगह को त्याग देंगे . नीम का तेल अपने कडवे स्वाद और कीटनाशी के रूप में जाना जाता है . 

    इसकी गंध और टेस्ट के कारण खटमल भाग जाते है . 


    सारांश 

    तो मित्रो आपने जाना कि खटमल को आप कैसे अपने घर से भगा सकते है और इसके लिए कौनसे जरुरी उपाय और टिप्स घरेलु स्तर पर बताये गये है जो करना बहुत ही आसान होता है . 

    खटमल को कैसे दूर करे जिससे रहे आपका घर खटमल फ्री . आशा करता हूँ आपको यहा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी . 

    कैसे भगाए घर से मच्छरों को दूर

    Post a Comment

    Previous Post Next Post