घर में लग रही है दीमक तो समय रहते उन्हें दूर करने के लिए ये उपाय 

How to Get Rid of Termite . दीमक छोटे नुकसानदायक जीव होते है पर इनकी ताकत इनकी संख्या होती है . यह एक समूह में हजारो से लाखो की संख्या में होते है और वे उस जगह को साफ़ करने के लिए जाने जाते है .

इनका मुख्य काम है कि यह जिन चीजो पर लग जाये विशेष रूप से लकड़ी से बनी चीजो को तो फिर उसका लगातार क्षय करते रहते है . एक कहावत भी है कि घर दीमको से खोकला हो जाता है

    deemak ko kaise hatye


    दीमको के प्रभाव से चीजे नष्ट होने लगती है . हालाकि मार्किट में दीमको का सफाया करने के लिए बहुत से कीटनाशी प्रोडक्ट मार्किट में है पर हर कोई इसे घर पर खरीद कर लाते नही है . 

    अत: यहा हम आपको कुछ घरेलु उपायों और टिप्स से जानकारी दे रहे है जिससे की आपको दीमको को घर से भगा सके या उनका जड़ से खात्मा कर सके . 

    कैसे भगाए घर से मच्छरों को दूर 

    किसे कहते है दीमक 

    बरसात के दिनों में बहुत छोटे छोटे जीव एक बड़ी संख्या में फ़र्नीचार और दीवारों पर लग जाते है और उन्हें खोखला करते है . ऐसे जीव लड़की का बुरादा कर देते है , इन्हे हम दीमक कहते है . यह अकेले तो कुछ नही है पर यह समूह में रहते है और लाखो की संख्या में होने से यह फर्नीचर को कुछ दिनों में बर्बाद कर देते है .

    यदि यह दीवारो में या फर्श पर लग जाये तो वहां लगातार मिट्टी निकालते रहते है , आप भी सोच में पड़ जाते है कि यह मिट्टी आखिर कैसे आई . पर यह सब दीमको का कारनामा है . 


    दीमक क्या खाती है ? 

    दीमक को लकड़ी से बनी चीजे , दीवारे ज्यादा पंसद है . यह जिस जगह पर लग जाती है फिर उसका क्षय करना शुरू कर देती है . यह घर में बने फर्नीचर , गेट , खिड़की , वार्डरॉब कही भी लग सकती है . यदि नहे ना रोका जाये तो वो उन सामानों को खराब कर देती है . 

    घर में चीटियों से है परेशान तो अपनाये ये राम बाण उपाय


    कैसे मारे दीमक को  

    दीमको को मारने के लिए आप घर पर पाई जाने वाली बहुत सी चीजो का या फिर कीटनाशी का प्रयोग कर सकते है . आपको यह जानना होगा कि कौनसी चीजे दीमको को नुकसान देती है और किन चीजो से दीमको को मारा जा सकता है .

    यह समझ जाने के बाद तो आपका आधा काम हो जायेगा और फिर आपको बस इन तरीको को प्रैक्टिकल तरीके से करना है .

    नीम और करेले  का तेल 

    जिस स्थान पर आपको लगता है की दीमके लगी हुई है , वहां आप नीम के तेल का प्रयोग कर सकते है . ऐसी जगह पर नीम का तेल डालने से दीमके मरने लगती है क्योकि नीम का कड़वा तेल उनके लिए जानलेवा होता है .

    इसी तरह करेला भी अपने कडवाहट के लिए जाना जाता है . यदि हम करेले के रस को भी दीमक के घरो पर डाल देंगे तो वो मारी जायेगी और आपको दीमको से छुटकारा प्राप्त होगा . 

    घर में है बहुत छिपकलियाँ तो उन्हें घर से भगाने के लिए काम में लिए ये टिप्स 

    बोरिक एसिड का प्रयोग 

    बोरिक एसिड को बोरेक्स भी कहते है जो जाना माना कीटनाशी है . यह कीट पतंगों और दीमको को जानलेवा दुश्मन है . जब आप बोरिक एसिड को दीमको पर प्रयोग करते है तो दीमके इसे खा लेती है . इसे खाने से दीमको के तंत्रिका तंत्र पर जबरदस्त असर होता है और वे फिर मारी जाती है .

    बोरिक एसिड को बच्चो की पकड़ से दूर रखे और इसे काम में लेकर आपको भी हाथो को अच्छे से साबुन से धोना चाहिए . 

     घर में ज्यादा कॉकरोच हो जाए तो कैसे भगाए उन्हें घर से दूर  ? 

    नमक से दूर होती है दीमक 

    जहाँ आपको लगता है कि दीमको ने अपना घर बना रखा है , वहा आप नमक अच्छे से डाल दे , हवा की नमी पाकर यह नमक धीरे धीरे दीमको को खत्म करने लगता है . 

    सारांश 

    दोस्तों घर में लगी दीमक बहुत ही खतरनाक होती है क्योकि यह हर दिन अपनी संख्या हजारो में बढ़ा सकती है , ऐसे में यह घर का बहुत नुकसान पहुंचाती है . यह घर में दीवारों , लकड़ी के बने फर्नीचर के बहुत बड़े शत्रु होते है और उनका चुरा चुरा कर देते है .

    यहा हमने आपको विस्तार से बताया है कि दीमक क्या होती है और इसकी पहचान आप कैसे कर सकते है और समय रहते कौनसी उपायों से आप इन्हे दूर कर सकते है .

    घर में बढ़ गये है खटमल तो क्या करे , कैसे दूर करे इन्हे अपने घर से

    Post a Comment

    Previous Post Next Post