फोन में कैसे चलाये दो एप्लीकेशन एक साथ ? 

Kya Hai Split Mode in Smartphone क्या आपने अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर  एक ही समय में दो एप्लीकेशन को एक साथ चलाया है . यदि नही तो आज हम इस आर्टिकल में इसी जबरदस्त स्मार्टफोन के फीचर के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है स्प्लिट स्क्रीन फीचर (Split Screen Feature) . 

What is Split Mode in Android

इस शानदार फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक ही समय में अपने स्मार्टफोन में दो एप्लीकेशन को एक साथ चला सकते है . मान लीजिये आप यूट्यूब पर कोई विडियो देख रहे है और उसी समय आपको कोई जानकारी गूगल क्रोम से निकालनी है तो आप ये दोनों काम एक साथ कर सकते है . 

तो चलिए जानते है कि Phone Ki Screen Par Ek Sath 2 Application Kaise Chala Sakte Hai 

पढ़े :- क्या है व्हात्सप्प ब्रॉडकास्ट - Whatsapp Broadcast in Hindi 

क्या होता है एंड्राइड में स्प्लिट मोड 

एंड्राइड फोन में जब एक ही स्क्रीन पर दो एप्स एक साथ रन करती है तो उसे ही स्प्लिट मोड (Split Mode ) कहा जाता है . स्प्लिट मोड में वो ही एप्लीकेशन चलेगी जिन्हों एप्लीकेशन के क्रिएटर ने कम्पेटिबल बना रखा है . 

कैसे करे अपने स्मार्टफोन में स्प्लिट स्क्रीन मोड का प्रयोग

How to Start Split Mode in Andorid Phone so that 2 Application May be Run Simultaneously . 

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक साथ दो एप्लीकेशन को खोलकर काम में लेना चाहते है तो उसके लिए आप निचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करे . 

यदि आपका स्मार्टफोन Split Mode Compatible है तो निचे वाली स्टेप्स से एक ही स्क्रीन पर आप दो एप्लीकेशन ऐसे चला सकते है . 

स्टेप 1 :- सबसे पहले कोई ऐसी एप्लीकेशन अपने फोन में खोले जो Split Mode को Allow करती है जैसे की Youtube या Music .

स्टेप 2 :- उसके बाद स्क्रीन पर ही 3 बटन में से एक रिसेट बटन (Reset Button) को Long Press करे जब कि Split Window नही खुल जाये . 

Split Button Mode in Android


स्टेप 3 :- इसके बाद आप देखेंगे की पहली एप्लीकेशन आधी स्क्रीन में आना शुरू हो गयी है और दूसरी  आधी  स्क्रीन में आपसे वो एप्लीकेशन खोलने के लिए बोला जा रहा है जिसे आप स्क्रीन के साथ शेयर करना चाहते है . 

इससे अच्छे से समझने के लिए निचे वाली फोटो को देखे . 

Split Screen share 2 application

इस Image में आप देख सकते है कि ऊपर वाली स्क्रीन 1 में मैंने Youtube तो निचे वाली स्क्रीन में मैंने Amazon एप्लीकेशन को खोल रखा है और दोनों पर एक साथ काम कर सकता हूँ .  

स्टेप 4 :- अब आप निचे वाले Apps Option में से उस App को चुने  जिसे आप पहले वाली एप्लीकेशन के साथ खोलना चाहते है . 

स्टेप 5 :- इस तरह आपकी स्क्रीन पर अब एक साथ जो एप्लीकेशन चल रही है , इसे ही स्प्लिट मोड़ कहा जाता है .   

इस तरह आपने जाना कि कैसे आप फोन में एक साथ दो ऐप्स एक साथ चला सकते है . 

स्प्लिट आप्शन भी समझे 

अब जब आपने दोनों एप्स को एक ही स्क्रीन पर खोल लिया है तो इन दोनों एप्स के बीच में आपको (तीन डॉट ) दिखेंगे जिस पर टच करने से निचे वाली फोटो जैसे आप्शन आ जायेंगे . इसे हम अब ध्यान से समझते है . 

Split Options

यहा आपको 3 आप्शन दिखेंगे जिसमे एक में चार Square है , इस आप्शन के द्वारा आप निचे वाली एप्लीकेशन को बंद करके दूसरी एंड्राइड एप्लीकेशन स्प्लिट मोड में खोल सकते है . 

दुसरे आप्शन में Up Down का आप्शन है , इसे टच करके आप एप्लीकेशन को फुल मोड में खोल सकते है . 

ओर तीसरा आप्शन क्रॉस का है जिसके द्वारा आप Split मोड को Close कर सकते है . 

यदि आप अपना स्क्रीन लॉक भूल गये तो फोन को खोलने के लिए  यह करे . 

यदि आप अपनी सिम कार्ड को बंद करवाना चाहते है जाने जरुरी स्टेप्स 

क्या हर ऐप्स स्प्लिट मोड़ में खोले जा सकते है ? 

दोस्तों यहा ध्यान देने वाली बात यह है कि हर एंड्राइड एप्लीकेशन एक जैसी नही होती , इसलिए जरुरी नही है कि हर एप्स स्प्लिट मोड में शुरू हो जाए , यदि आप गेमिंग ऐप की बात करे तो उन्हें फुल स्क्रीन की जरुरत होती है और इसलिए वे स्प्लिट मोड़ में शुरू नही होती , ऐसे ही Instagram भी आप स्प्लिट मोड़ में नही चला सकते है . 

आप समझ गये होंगे कि स्प्लिट मोड़ में चलना और ना चलना आपके उस ऐप पर निर्भत करता है . 

क्या हर स्मार्टफोन में स्प्लिट का आप्शन आता है ?  

दोस्तों पुराने एंड्राइड स्मार्टफोन में स्प्लिट मोड़ का आप्शन नही आता था , पर अब नए स्मार्टफोन जिसमे हाई वर्शन वाला एंड्राइड OS है , उसमे स्प्लिट मोड़ आ रहा है . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में एक साथ दो एप्लीकेशन स्प्लिट मोड में चला सकते है . Phone Me Split Mode Kaise On करे . साथ ही आपने जाना कि स्प्लिट मोड फीचर के क्या फायदे होते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (What is Smartwatch in Hindi   ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

Other Phone Related Articles 

Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

Phone हैंग होता हो , तो फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए काम में ले बाते

Post a Comment

Previous Post Next Post