कैसे पता करे कि मेरा व्हात्सप्प स्टेटस किसने देखा
किसने आपके व्हात्सप्प स्टेटस को देखा है , जाने इस तरीके से .
दोस्तों हम सभी Whatsapp Application का बहुत अच्छे से प्रयोग करते है . जैसे ही अपने समय मिलता है हम अपने स्मार्टफोन में चेक करना शुरू कर देते है कि किसने हमें मेसेज किया है , या फिर किस ग्रुप में क्या अपडेट हुआ है , साथ ही हम हमारे कॉन्टेक्ट्स लिस्ट के अपडेटेड स्टेटस भी चेक करते रहते है .
इसके साथ ही हम भी अपना स्टेटस समय समय पर लगाते रहते है और चेक करते है कि किस किस ने अभी तक हमारा Whatsapp स्टेटस देखा है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे पता करे कि किस किसने आपका Whatsapp स्टेटस देखा है . Find Out Who Saw Your Whatsapp Status . कैसे आप Whatsapp Status Ki Privacy बदल सकते है .
पढ़े :- किसी दुसरे का Whatsapp स्टेटस कैसे डाउनलोड करे
Whatsapp Status Viewers का ऐसे करे पता ?
आपके व्हात्सप्प को कितने लोगो ने देखा यदि आप यह जानना चाहते है तो आप यह अपने स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर दोनों ही तरीको से जान सकते है .
कंप्यूटर या लैपटॉप से व्हात्सप्प वेब के द्वारा आप यह जान सकते है .
जबकि स्मार्टफोन में आप अपने स्टेटस में जाकर यह देख सकते है .
Step 1 :- सबसे पहले अपने Whatsapp को खोले और फिर इसमे Second Option Status वाले आप्शन पर टैब करे .
Step 2 :- इसके बाद यदि आपने कोई स्टेटस लगा रखा है तो उसमे निचे की तरफ एक डिजिट आपको दिखाई देगी .
यह संख्या ही बताती है कि आपके स्टेटस को कितने लोगो ने अभी तक देखा है .
मान लीजिये यह संख्या है 36 तो इसका अर्थ है कि आपके स्टेटस को अभी तक 36 लोगो ने देखा है .
आप जब इस नंबर पर टैब करेंगे तो आपके सामने उन सभी Contacts Names की डिटेल्स आ जाएगी .
साथ ही इसमे आप देख सकते है किस व्यक्ति कितनी देर पहले आपका स्टेटस देखा है . उनके कांटेक्ट नाम के साथ , स्टेटस व्यू टाइम भी आएगा .
इस तरह आप समय समय पर इसी Method से चेक कर सकते है कि Aapke Whatsapp Status Ko Kitne Logo Ne Dekha Hai .
ध्यान रखे - जब तक आपका व्हात्सप्प स्टेटस लगा रहेगा तब तक की आप अपने Whatsapp Status Viewers को देख सकते है .
यदि स्टेटस हटा तो आप फिर यह जानकारी प्राप्त नही कर पाएंगे .
Whatsapp दे रहा है Cashback पैसे कमाने का मौका , बस आपको करना होगा यह काम
Whatsapp Me Archive Kya hota hai ? Kaise Kaam me Le Ese ?
WhatsApp पर भी कर सकते है डिजिलॉकर का उपयोग, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
बिना मोबाइल नंबर सेव किये Whatsapp पर किसी को मैसेज कैसे करे ?
ऐसे पता करें कि आपको किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है या नहीं
Disappearing Message क्या होता है ? Whatsapp पर कैसे ले इसे काम में
Whatsapp Status Privacy Setting -
व्हात्सप्प स्टेटस लगाते समय आप यह तय कर सकते है आपके कांटेक्ट डिटेल्स में कौन आपका व्हात्साप्प स्टेटस देख सकता है और कौन नही .
मुख्य रूप से इसमे तीन तरह की सेटिंग होती है .
1) सिर्फ कुछ कांटेक्ट आपका स्टेटस देखे
2) सभी कांटेक्ट आपका स्टेटस देखे
3) सिर्फ कुछ कांटेक्ट के अलावा बाकि कांटेक्ट आपका स्टेटस देखे .
ये सभी सेटिंग अप खुद चुन सकते है .
कैसे चुने कौन आपका स्टेटस देखे
सबसे पहले Status में जाए और उसके बाद Three Dots पर जाकर Status Privacy को चुने .
इसके बाद एक नयी स्क्रीन निचे वाली फोटो के अनुसार आ जाएगी .
इसमे आप अपने हिसाब से आप्शन चुन सकते है .
My Contacts - इसे चुनने से आपका Whatsapp Status आपके सभी कांटेक्ट लिस्ट को दिख सकता है .
My Contacts Except - इस आप्शन के द्वारा उन लोगो को स्टेटस देखने से रोक सकते है जिन्हें आप लिस्ट में चुनते है .
Only Share With - इस आप्शन के द्वारा वे ही व्यक्ति आपका Whatsapp Status देख सकते है जिन्हें आपने चुना है
व्हात्सप्प से अपनी लोकेशन कैसे शेयर करे
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि Kaise Pata Kare Kis Kis Ne Aapke Whatsapp Status Ko Dekha Hai .
इसके साथ ही आपने जाना कि Whatsapp Status Setting जिससे कि आप चुन सकते है कि कौन आपके Whatsapp स्टेटस को देख सकता है और कौन नही .
आशा करता हूँ कि यहा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी आप इससे अपनी Whatsapp Privacy को सुरक्षित रख सकते है .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .
Post a Comment