व्हात्सप्प पर अब कितनी बड़ी फाइल भेज सकते है ? 

You will be Send Large File Upto 2GB on Whatsapp Chat Messages . पूरी दुनिया में व्हात्सप्प मैसेंजिंग ऐप व्हात्सप्प बहुत लोकप्रिय है क्योकि यह सबसे पहला इंस्टेंट ऐप था जिसके द्वारा आप मोबाइल नंबर पर Text , Images , Video और Audio भेज सकते थे .

व्हात्सप्प अपनी सेवाओ को बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करता है और लोगो के अनुभव के आधार पर जानता है कि और क्या करने से व्हात्साप्प बेहतर हो सकता है .

Whatsapp 2GB File Sharing Now


अब व्हात्सप्प ने भी यह स्वीकार कर लिया है की फाइल शेयरिंग साइज़ थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए जिससे कि लोग अपनी बड़ी फाइल भी दुसरो को व्हात्सप्प मेसेज के द्वारा शेयर कर सके .

इसी बात का ध्यान रखते हुए आने वाले समय पर आप भी अब 2G की बड़ी फाइल चाहे वो विडियो हो या पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट भेज सकते है .

 तो चलिए अब जानते है कि व्हात्सप्प कब शुरू कर रहा है यह Large File Sharing Services . 

पढ़े :- Whatsapp से Cashback के रुपए में कमाए पैसे , करना होगा बस काम 

व्हात्सप्प पर अब भेज सकते है 2GB तक की फाइल

अभी हाल ही में Whatsapp ने इस साल 2022 में घोषणा कि है की आने वाले समय में Whatsapp User अपनी Chat स्क्रीन से 2GB तक की बड़ी फाइल शेयर कर सकते है .

आने वाले समय में 5G नेटवर्क और LiFi Technology का होगा इसलिए 2GB की फाइल चंद सेकंड में ही एक दुसरे के पास भेजी जा सकेगी .

कितनी भेज सकते है Whatsapp पर फाइल 

अभी Current Time में आप Whatsapp के द्वारा सिर्फ 16 MB तक  की फाइल भेज सकते है . 


पुराने ट्रिक जिनसे भी बड़ी फाइल व्हाताप्प पर भेजी जाती है 

Sending Large Files From Whatsapp , Know some Old Tricks . 

1) Video Compressor  के द्वारा कंप्रेस करके 

आप यदि कोई बड़ी फाइल किसी को व्हात्सप्प चैट के द्वारा भेजना चाहते है तो इसके लिए आप किसी विडियो कंप्रेसर का भी  प्रयोग कर सकते है . विडियो कंप्रेसर बड़ी फाइल को Compress करके छोटी फाइल में बदल देते है .

Example Handbrake 

हैण्डब्रेक नाम का सॉफ्टवेयर 500MB की विडियो फाइल को Compress करके 50 MB तक की कर सकता है . 

हालाकि इसमे थोड़ी विडियो की क्वालिटी गिर जाती है पर फाइल बहुत ही छोटी साइज़ की हो जाती है जिसे भेजना और डाउनलोड करना बहुत आसान हो जाता है . 

पढ़े :- HD फोटो को कम साइज में Online Compress कैसे करे ?  

2) गूगल ड्राइव का कर सकते है प्रयोग 

जिस फाइल को आप व्हात्सप्प मैसेज के द्वारा भेजना चाहते है , पर व्हात्सप्प उस फाइल की साइज़ ज्यादा होने के कारण उसे भेज नही रहा . 

आप अपने गूगल ड्राइव पर वो फाइल अपलोड कर दे , अपलोड होने के बाद आपको उस फाइल को डाउनलोड करने का एक लिंक मिल जायेगा . 

इस लिंक को आप कॉपी कर ले , अब आप यह लिंक व्हात्सप्प कांटेक्ट या किसी ग्रुप में या फिर व्हात्सप्प  ब्रॉडकास्ट लिस्ट मेसेज  में भेज सकते है . 

अब जिन्हें आपने यह लिंक भेजा है वे व्हात्सप्प पर इस लिंक को क्लिक करके आपके गूगल ड्राइव से उस फाइल को डाउनलोड कर सकते है . 

यदि आपका गूगल ड्राइव पर अकाउंट नही है तो आप दुसरे ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर भी अपना अकाउंट बनाकर बड़ी फाइल अपलोड करके व्हात्सप्प पर उसका लिंक शेयर कर सकते है . 


3) विडियो या ऑडियो को डॉक्यूमेंट बता कर 

यदि आपको बड़ी साइज़ की विडियो या फिर ऑडियो को किसी को शेयर करना है तो आप फिर उसे डॉक्यूमेंट के रूप में भेज सकते है . 

Conclusion 

तो दोस्तों इस Whatsapp से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि भविष्य में आप व्हात्सप्प के जरिये 2GB तक की बड़ी फाइल भी भेज सकते है . अभी फिलहाल आप सिर्फ 16 MB तक की फाइल भेज सकते है . 

Whatsapp ने 6 मई 2022 पर अपने ऑफिसियल Twitter Account पर यह घोषणा की है . हालाकि भारत में यह सर्विस अब शुरू होगी , यह जानकारी उन्होंने अभी नही दी है . 

जब यह सर्विस भारत में शुरू हो जाएगी तो फिर से एक बार Whatsapp का मार्केट Telegram को टक्कर देगा . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

Whatsapp से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

Whatsapp दे रहा है Cashback पैसे कमाने का मौका , बस आपको करना होगा यह काम 

Whatsapp Me Archive Kya hota hai ? Kaise Kaam me Le Ese ?  


Post a Comment

Previous Post Next Post