सोशल मीडिया यूज करते समय नही  करें ये काम, वरना हो सकती है जेल 

Social Media Par Kin Baato Ka Rakhe Dhyan . 

क्या सोशल मीडिया पर किए गये पोस्ट के द्वारा आप जेल की हवा खा सकते है ? इसका जवाब आपमें से बहुत से लोगो को पता होगा . गलत और झूठे मेसेज को आगे फैलाने से आप कई क़ानूनी धाराओं के शिकार हो सकते है . 

इसलिए जरुरी है कि सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय आप बहुत सावधानिया रखे और समझे की कौनसे काम आपको इन्टरनेट की दुनिया में नही करने चाहिए . 

    लोगो की अपनी मीडिया को ही सोशल मीडिया कहते है जिसमे वो व्हात्सप्प , फेसबुक , यूट्यूब , इन्स्टाग्राम , टेलीग्राम , ट्विटर आदि के द्वारा फोटो , विडियो या टेक्स्ट को शेयर करते है . 

    Social Media Par Rakhe in Baato ka dhyan

    जैसे जैसे इन्टरनेट और स्मार्टफ़ोन को काम में लेने वाले लोगो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वैसे वैसे ही नए सनसनीखेज खबरों को पैदा करने वाले लोग भी जन्मे है . 

    हालात ये हो गये कि बहुत सी खबरे जो फेक थी , पर रोचक होने के कारण लोगो ने वायरल कर दी . 

    अब सरकार ने इस ओर ध्यान रखकर ऐसी खबरों पर और ऐसी खबरों को फैलाने वाले लोगो पर लगाम लगाने का कार्य करना शुरू कर दिया है . 

    तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि सोशल मीडिया वेबसाइट और एप्स का प्रयोग करते समय आपको किस तरह सावधान रहना चाहिए जिससे कि आपके कानूनन अपधारी ना बन सके . 

    यह पोस्ट हर इन्टरनेट को काम में लेने वाले शक्श के लिए बहुत जरुरी है . 

    बिना परखे ना करे कोई मेसेज शेयर

    यदि आपको कोई भी सनसनीखेज मेसेज आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलता है तो सबसे पहले आप उसे ध्यान से पढ़े . अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए मेसेज की सत्यता को जांचे परखे . 

    बड़ी न्यूज़ वेबसाइट और टीवी चैनल के माध्यम से पता लगाये कि क्या यह मेसेज सही है या गलत है . 


    सही मेसेज होने पर ही उस पर कोई एक्शन ले . यदि मेसेज फेक है तो उसे बिलकुल भी शेयर ना करे . 

    गलत और झूठे मेसेज फैलाने पर आप पर सरकार और पुलिस प्रशासन एक्शन ले सकता है . आपको जेल भी जाना पड़ सकता है . 

    Dont Forward Message Without knowing Truth


    भड़काऊ और हिंसा फ़ैलाने मेसेज ना करे 

    देश में कई बार ऐसे हालात हो जाते है जब दो समुदाय के लोग एक दुसरे पर आपतिजनक मेसेज सोशल मीडिया के द्वारा करना शुरू कर देते है .

    ऐसे मेसेज देश में अराजकता को फैलाते है . आपको कभी भी ऐसी मेसेज को फॉरवर्ड करने का काम नही करना चाहिए .  कभी भी कोई भड़काऊ मेसेज या हिंसा को फैलाने वाले मेसेज शेयर और फॉरवर्ड ना करे . 

    किसी धर्म को लेकर कोई आपत्तिजनक मेसेज ना करे . 

    अपने अकाउंट को रखे सिक्योर 

    दोस्तों इस बात का भी पूरा ध्यान रखे कि आपका अकाउंट किसी गलत हाथो में ना चला जाये . इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है . 

    कई बार हमारा अकाउंट हैक कर लिया जाता है और फिर वहा से कई आपत्तिजनक पोस्ट कर दी जाती है . 

    जब पुलिस छानबिन करेगी तो आपके अकाउंट का नाम आयेगा . 

    इसलिए जरुरी है कि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योर रखे .  अकाउंट की सिक्यूरिटी के लिए कुछ टिप्स निचे दिए जा रहे है . 

    - मजबूत पासवर्ड लगा कर रखे जिसमे स्पेशल करैक्टर , स्माल कैपिटल लैटर और नंबर हो . 

    - अकाउंट में  Two स्टेप Authentication तकनीक सिक्यूरिटी  को Enable करके रखे . 

    - OTP Enable अकाउंट सेटिंग करके रखे . 

    साथ ही हमने पहले बताया है कि पासवर्ड हैकिंग से बचने के लिए क्या करे


    सोशल मीडिया पर किसी को ब्लैकमेल या धमकी ना दी 

    यदि आप सोशल मीडिया पर किसी से लड़ाई करते है और गंदे शब्द चैट या कालिंग के माध्यम से देते है तो यह सब रिकॉर्ड होता है . 

    आपके गलत व्यवहार से सामने वाला डिप्रेशन में आ सकता है और कोई गलत कदम उठा सकता है . 

    यदि सामने वाले ने सबुत के तौर पर आपके गंदे मेसेज और धमकियों को पुलिस के सामने रखकर आप पर केस कर दिया तो आपका बचना मुश्किल हो सकता है . 

    पुलिस आप पर उन मेसेज के लिए IPC की धारा 153A, 153B, 292, 295A और 499 लगा सकती है . 

    इसलिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों और धमकी देने से बचे .  

    बच्चो की गन्दी पोर्न फोटो विडियो शेयर ना करे 

    यदि आप किसी छोटे बच्चे की अश्लील फोटो या विडियो शे करते हुए पाए गये तो आप जेल की सजा खा सकते है .
    IT एक्ट की धारा 67ए के तहत यदि इलेक्ट्रॉनिक या इन्टरनेट के द्वारा आप चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी कोई भी चीजे शेयर या फॉरवर्ड करते है तो आप कानूनन सजा पाने के हक़दार होते है . 

    आपको इसके लिए 5 साल तक की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है . 

    पढ़े :- क्या होते है साइबर अपराध , बचने के लिए काम ले ये टिप्स 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस तरह इस आर्टिकल में आपने जाना कि वो कौनसी सावधानियां है जो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का प्रयोग करते समय आपको रखनी चाहिए . कौनसे काम और मेसेज आपको कानूनन सजा दिला सकते है . 

    आशा करता हूँ कि यहा दी गयी जानकारी (Social Media Par Ye Galtiyan Kara Sakti Hai Jail ) आपके लिए बहुत जरुरी होगी और आप इन सभी बातो का ध्यान रखेंगे .

    यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .


    Post a Comment

    Previous Post Next Post