2 Step Verification कैसे करता है आपके अकाउंट को सुरक्षित 

 हम सभी इन्टरनेट के दो पहलुओ के बारे में अच्छे से जानते है कि कैसे हमारे लिए इन्टरनेट अच्छा होता है और कैसे इन्टरनेट से हमें नुकसान पहुँच सकता है . जब तक आपके अकाउंट सेव है , आपके कैशलेस  ट्रांजेक्टशन ऑनलाइन सही तरीके से चल रहे है तब तक इन्टरनेट बहुत ही फायदेमंद होता है . 

2 Step Verification Advantages

    पर यदि आपका अकाउंट हैक कर लिया जाये और उसके पासवर्ड बदलकर आपको ही उससे Remove कर दिया जाये तब इसे बुरा इन्टरनेट का कोई नुकसान नही हो सकता है . 

    इसलिए इन्टरनेट का प्रयोग करते करते हम सभी को अपने अकाउंट की सुरक्षा और हैकर के द्वारा किये जाने वाले साइबर क्राइम से बचना होता है . 

    आपके अकाउंट की सुरक्षा का ध्यान बैंकिंग और सोशल मीडिया की Popular वेबसाइट भी रखती है और इसी कारण उन्होंने लॉग इन के समय और जरुरी स्टेप्स लेने के समय आपको  2 Step Verification के Process को पूरा करवाती है . 

    तो आज हम इस आर्टिकल में इसी Two Step Verification जैसी  सुरक्षा के बारे में समझेंगे .  इसका ही दूसरा नाम है - Two Factor Authentication

    क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर ?

    दो स्टेप के माध्यम से आपकी आइडेंटिटी की जांच करने का फीचर या सेवा ही  टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर कहलाता है . पहले स्टेप में आपके पास अकाउंट से जुड़े Credentials होने चाहिए जैसे अकाउंट का Username और Password . दुसरे स्टेप में आपके पास रजिस्टर फोन नंबर होना चाहिए जिसमे आपको वन टाइम पासवर्ड मिलेगा . 

    कैसे काम करता है Two Step Verification

    दोस्तों इसका नाम ही इसके काम को बयां कर देता है . इसका नाम है Two Step वेरिफिकेशन यानी की दो स्टेप्स से यह आपको वेरीफाई करता है कि आप सही Owner हो या नही . 

    पहली स्टेप में - आपको अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डालना होता है . यूजरनेम में आपके फोन नंबर , ईमेल आईडी या कोई नेम हो सकता है . जबकि पासवर्ड वो होता है जो आपने अपने Account में Set कर रखा है . 

    दूसरी स्टेप में - सही यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद Two Step Verification में एक OTP (One Time Password) आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है , इस OTP को लॉग इन स्क्रीन में कुछ ही मिनट में डालना होता है . यह दूसरी स्टेप है जिसे OTP STEP भी कहते है . 

    यह OTP उसे ही प्राप्त होगा जिसके हाथ में रजिस्टर मोबाइल नंबर है . 

    अब मान लीजिये किसी हैकर ने आपके यूजरनेम और पासवर्ड को कैसे ना कैसे चुरा लिया . यदि आपने अपने अकाउंट में  2 Step Verification को चालू कर रखा है तब वो हैकर यूजरनेम और पासवर्ड होने के बाद भी आपके अकाउंट में प्रवेश नही कर पायेगा . 

    साथ ही आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जायेगा जिससे आपको भी पता चल जायेगा कि कोई बाहरी  व्यक्ति  आपके Account में Log In करने की कोशिश कर रहा है . 

    इस तरह आपने देखा कि किस तरह से Two Step Verification आपके अकाउंट में गलत आदमी को लॉग इन नही करने देता है और अकाउंट को एक्स्ट्रा सुरक्षा प्रदान करता है . 

    जरुरी सेटिंग के समय भी काम करता है ये

    ऐसा नही है कि सोशल मीडिया पर यह Two Factor Authentication सिर्फ लॉग इन के समय ही काम करे , जब आप अपने अकाउंट से कोई important सेटिंग को बदल रहे होते है तब भी आपको इसी सुरक्षा चक्र से गुजरना होता है . 

    जैसे की 

    अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना 

    अपने यूजरनेम को बदलना - अपना नाम बदलना 

    अपने फेसबुक पेज को Unpublish करना  या डिलीट करना . 

    किसी फेसबुक पेज से किसी एडमिन को हटाना या जोड़ना आदि . 

    Two Step Verification के फायदे (Advantage of Two Step Verification in Hindi)

    1. यदि इस सिक्यूरिटी प्रोसेस की बात करे तो यह बहुत तरीके से Un Authorized तरीके के Log In को रोकता है . 
    2. यह हैकर के पास यूजरनेम और पासवर्ड  होने के बाद भी उसे आपके अकाउंट में लोग इन नही करने देता .
    3. इससे अडवांस लेवल की सुरक्षा आपके अकाउंट को मिलती है . 
    4. अकाउंट खोलने के लिए सही पासवर्ड और मोबाइल का OTP दोनों होने पर ही आप अकाउंट को खोल सकते है . 

     

    Two Step Verification के नुकसान (Disadvantage of Two Step Verification in Hindi)

    यदि आपने अपने अकाउंट में 2 Step Verification को चालू कर रखा है तब आपके पास वो रजिस्टर सिम नंबर होना ही चाहिए , क्योकि उसी पर आपको OTP प्राप्त होगा . 

    यदि वो सिम कार्ड बंद हो गयी है या गुम गयी है तो आप फिर अपने अकाउंट में लोग इन नही कर पाएंगे . 

    इसलिए हमेशा अपने अकाउंट में उसी सिम कार्ड  नंबर को रजिस्टर करे जो आप Permanent काम में लेते है .

    गूगल पर ऐसे चेक करे अपनी 2F Authentication

    इन्टरनेट की दुनिया में Google अकाउंट को सेफ रखना बहुत जरुरी होता है क्योकि पूरा का पूरा फोन इसी के ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्राइड ) से चलता है . गूगल अकाउंट से ही Gmail , Youtube , Play Store , गूगल कॉन्टेक्ट्स , गूगल Photos सभी जुड़े होते है . सभी में एक ही यूजरनेम और पासवर्ड होता है . 

    ऐसे में हर व्यक्ति को पूरी तरह अपना गूगल अकाउंट सेफ रखना चाहिए और उसमे सभी सिक्यूरिटी 

    क्या आपने Google में अपना 2 Step Verification को चालू कर रखा है . यदि आपको यह नही पता तो आप निचे दिए गये तरीके से चेक कर सकते है . 

    निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे - 

    https://myaccount.google.com  

    ध्यान रखे इसमे आप अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे . 

    इसके बाद आपको निचे फोटो के अनुसार Review security tips बटन को दबाकर अपनी सिक्यूरिटी सेटिंग को देख सकते है . 

    Google Account Setting

    क्लिक करने पर नयी विंडो खुलेगी जो बताएगी कि आपने 2 Step Verification को Enable कर रखा है या नही . 

    Google Setting 2 Step Verification

    इस तरह आप भी अपने Google Account में Security को चेक कर सकते है और यदि 2 Step Verification Enable नही है तो आप शुरू कर ले .

    Whatsapp पर ऐसे शुरू करे 2 Step Verification 

    Whatsapp ने भी आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए 2 Step Verification को शुरू कर दिया है . 

    यदि अभी तक आपने इसे लागू नही कर रखा है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसे इनेबल करना सीखा देंगे . 

    • Step 1 सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में व्हात्सप्प को खोले और इसके बाद Three Dots पर क्लिक करके  Setting में जाए .  

    • Step 2 Setting में आपको Account को खोले -फिर आपको Two-Step Verification का आप्शन दिख जायेगा . 
    2 स्टेप वेरिफिकेशन व्हात्सप्प

    • Step 3 इसे टैब करने पर आपसे 6 डिजिट का पिन नंबर माँगा जायेगा जो आप याद रखते हुए डाल दे . फिर से अगली स्क्रीन पर आपसे यही पिन Repeat करने के लिए बोला जायेगा और फिर से आप वही पिन नंबर डाल दे . 
    • Step 4  इसके बाद आपसे एक ईमेल आईडी डालने के लिए बोला जायेगा जिस पर आप पिन नंबर भूलने पर अपने व्हात्सप्प अकाउंट को फिर से प्राप्त कर सके . ईमेल आईडी भी आपको दो बार डालनी होगी . 
    • Step 5  बस हो गया आपका व्हात्सप्प पर 2 Step Verification पूर्ण . 
    2 Step Pin
    • अब जब आप किसी दुसरे फोन में अपनी सिम डालकर व्हात्सप्प चलाना चाहेंगे तो सबसे पहले आपको यही 6 डिजिट की पिन डालनी होगी . 

    Conclusion 

    दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने विस्तार से आपको बताया कि 2 Step Verification Kise Kahte Hai और यह कैसे हमने सुरक्षा प्रदान करता है . 

    यदि आपने अपने सभी जरुरी अकाउंट में इस 2 स्टेप वेरिफिकेशन को Enable कर रखा है तो आपको अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगा . 

    यदि ओई हैकर आपका यूजरनेम और पासवर्ड हैक भी कर लेगा , तब भी वो आपके अकाउंट में प्रवेश नही कर पायेगा . 

    इसलिए यदि आपने अभी तक अपने अकाउंट में इसे इनेबल नही कर रखा है तो आज ही शुरू कर ले . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    साइबर अपराध (Cyber Crime ) क्या है और इनसे बचने के जाने ये उपाय

    गूगल पर ये चीजे सर्च करना पड़ सकता है भारी - Don't Search these things on Google 

    मैलवेयर क्या होता है और यह हमें कैसे नुकसान पहुँचाता है ? What is Malware in Hindi 

    Phishing URL क्या होता है और कैसे आप इसे ठगी का शिकार बन सकते है 

    ईमेल स्पूफिंग क्या है ? ईमेल स्पूफिंग से कैसे बचे ? 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post