फ़ास्टटैग क्या होता है और इसे कैसे बनवाए ? FasTag in Hindi 

 फास्टैग Account से  टोल प्लाजा पर आसानी से बिना किसी देरी के आपका टोल चुक जाता है . इससे आपका बहुत सारा समय बचता है और यह टैक्स भी ऑनलाइन कटता है इसलिए आपको टोल पर पैसा देने की जरुरत नही होती है . 

Fastag Toll Plaza Kya Hai

क्या होता है फास्टैग  // What Is Fastag 

भारत में फास्टैग सेवा की शुरुआत साल 2014 में की गयी थी जिसका उद्देश्य था कि चार पहिया वाहन टोल प्लाजा पर अपना टोल टैक्स ऑनलाइन तरीके से दे वो भी आटोमेटिक तरीके से जिसमे ना ही उन्हें अपनी कार रोकने की जरुरत है और ना ही किसी तरह का कैश देने की . 

जैसे ही कार  टोल प्लाजा के फास्टैग लाइन  में गुजरती है , वहा स्तिथ कैमरे और सेंसर की मदद से उस गाडी का टोल टैक्स उसके फास्टैग अकाउंट से ऑनलाइन तरीके से कट जाता है . 

इससे बहुत समय बचता है . और टोल प्लाजा पर  बड़े बड़े जाम से छुटकारा मिल जाता है . 

विशेष बात : इसके लिए आपको अपने वाहन पर अपना फास्टैग  लगाना होता है . यदि आपने अभी तक इस सेवा का लाभ नही लिया तो आप ऑनलाइन या किसी बैंक के द्वारा अपना फास्टैग कार्ड बनवा सकते है और उसे रिचार्ज करवा सकते है

padhe : - ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 


NETC FASTag 

National Payments Corporation of India (NPCI) ने National Electronic Toll Collection (NETC) को बनाया है . यह NETC पुरे भारत से ट्रोल टैक्स को कलेक्ट करने का काम करता है . इसके अंतर्गत ही FASTAG आता है जो कि Radio Frequency Identification (RFID) मेथड के द्वारा चलती कार से भी टोल टैक्स कैशलेस उसके अकाउंट से ले लेता है . 


FasTag के लिए कैसे Apply करे ? 

फास्टैग  के लिए आवेदन की प्रकिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से है . इसके लिए आपको अपना एक फ़ास्टटैग अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जिसमे जरुरी जानकारी भरके कुछ डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने पड़ेंगे . 

चलिए जानते है कि वो जरुरी दस्तावेज जो जमा कराने है , वो कौनसे है ? 

- वाहन की आरसी (RC) यानी की व्हीकल की पंजीकरण फार्म 

- वाहक मालिक का मुख्य पहचान पत्र (Identity Cards ) जैसे आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस 

अब चलिए जानते है ऑनलाइन Paytm FASTAG के लिए कैसे Apply किया जाता है . 

स्टेप 1 :- सबसे पहले अपने Smartphone में Paytm Application को खोले वही आपको मुख्य स्क्रीन पर Buy Fast Tag का आप्शन दिखाई देगा . 

स्टेप 2 :- इस Buy FasTag Option पर क्लिक करे . 

स्टेप 3 :- इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको  अपनी गाड़ी का नंबर (Vehicle Registration Number) डालना है . 

स्टेप 4 :- इसके बाद आपको अपनी गाड़ी की आरसी (RC) की दोनों तरफ की फोटो डालनी है - फ्रंट साइड और बेक साइज़ फोटो . यहा ध्यान रखे की फोटो की साइज़ 2 MB से कम होनी चाहिए . 

स्टेप 5 :- उसके बाद आपको वो एड्रेस लिखना है जहा आप अपना FASTAG Card मंगवाना है . 

स्टेप 6 :- इसके बाद BUY के आप्शन को चुन कर आप इसमे शुरुआती रिचार्ज करवा सकते है ऑनलाइन नेट बैंकिंग या Debit कार्ड के द्वारा . 

स्टेप 7 :- लो अब आपका कार्ड बन चूका है जो 8 से 10 दिनों के अन्दर आपके घर पर पहुँच जायेगा . 

इस तरह आपने सीखा कि कैसे आप PAYTM Fast Tag Card Online बनवा सकते है . 

जीरो बैलेंस का फास्टैग क्या है?

दोस्तों राष्टीय राजमार्ग में बड़ी सडको पर आपको बहुत से छोटे बड़े टोल प्लाजा दिख जायेंगे जहा से यदि आप 4 व्हीलर गाड़ी निकालते है तो आपको सड़क निर्माण शुल्क देना होता है . लेकिन यह टैक्स हर गाडी वाले को देना नही पड़ता है . उनका इसके लिए फ़ास्टटैग जीरो बैलेंस 

फास्ट टैग लगाने के फायदे // Benefits of Fast Tag 

जाम से बचाव - 

फास्ट टैग कार्ड बनवाने से आपको टोल प्लाजा पर एक विशेष लाइन से खुद की कार को निकालना होता है जहा से आपसे कोई कैश पेमेंट नही लिया जाता है . कैमरे में आपके वाहन को देखकर आटोमेटिक टोल टैक्स ऑनलाइन आपके फ़ास्ट टैग अकाउंट से कट जाता है . इससे आपका और टोल टैक्स अधिकारियो का भी समय बचता है .

आपका वाहन भी फ़ास्टटैग लाइन वाली लाइन से गुजरता है जो कि बिना जाम वाली लाइन होती है . 

SMS Message - 

जैसे ही आपका  टोल टैक्स किसी टोल प्लाजा पर कटता है तो तुरंत आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको उससे जुड़ा मेसेज प्राप्त हो जाता है . इस मेसेज में आप देख सकते है कि किस तारीख को कितनी बजे आपका टोल टैक्स किस टोल प्लाजा पर कटा है , इसके साथ ही वो आपका फ़ास्टटैग बैलेंस की जानकारी भी दे देता है . 

CashBack का फायदा -  

फास्टटैग को ऑनलाइन रिचार्ज कराते समय अलग अलग एप्लीकेशन आपको कैश बेक का फायदा भी देती है . एक सर्वे के अनुसार एक साल में 10% तक का लोगो को कैशबेक प्राप्त हुआ था . 

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है ? What is EWS Certificate in Hindi 

फास्टटैग को कैसे रिचार्ज करते है ? 

आप अपने फास्टटैग का रिचार्ज ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से करवा सकते है . यहा ध्यान रखने की बात है कि यह रिचार्ज प्रीपेड होता है अर्थात जितना आपके फ़ास्टट्रैक  कार्ड में पैसे जमा रहते है , उतने की ही टोल टैक्स चूका सकते है . इसलिए इसमे पहले से ही आपको रिचार्ज करवाना पड़ता है . 

ऑनलाइन रिचार्ज 

आप अपने फास्टटैग का रिचार्ज ऑनलाइन कराने के लिए कई पेमेंट गेटवे एप्लीकेशन जैसे की PAYTM , Phone Pe , Google Pay आदि को काम में ले सकते है . 

आप यदि अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से यदि फास्टटैग का रिचार्ज करवाना चाहते है तो UPI ID Payment या फिर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी पेमेंट कर सकते है . आप चाहे तो अपने मोबाइल इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा भी इसका रिचार्ज करवा सकते है . 

बैंक फास्टैग रिचार्ज कैसे करे  

यदि आपने किसी बैंक का फास्टैग ले रखा है तो आप उस बैंक की एप्लीकेशन एप्प के माध्यम से इन्टरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर अपना फास्टैग रिचार्ज करवा सकते है . इसके लिए आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड पता होना चाहिए . 

SBI Fastag Recharge :- 

आप गूगल में सर्च करे SBI FASTAG Recharge और फिर सर्च करे - यह लिंक सर्च रिजल्ट में आ जायेगा . इस पर क्लिक करे . 

 https://fastag.onlinesbi.com

इसे खोलने पर आपसे Log In मोबाइल नंबर और पासवर्ड माँगा जायेगा जिसे डालकर आप अपने अकाउंट में लोग इन कर ले और फिर जितने का फास्टैग रिचार्ज करवाना है वो कर ले . 

CANARA BANK Fastag Recharge :-

https://fastag.canarabank.in/CANCUST/Default.aspx?ReturnUrl=%2fCANCUST


ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करे और फिर इसमे भी अपना नेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लोगइन करके आप फास्टैग रिचार्ज करवा सकते है . 


 BANK OF Baroda  Fastag Recharge :-

https://fastag.bankofbaroda.com/Default.aspx?ReturnUrl=%2f

ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करे और फिर इसमे भी अपना नेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लोगइन करके आप फास्टैग रिचार्ज करवा सकते है . 

इसी तरह दुसरे बैंक के भी आप Fastag लिंक को खोलकर उसमे अपने नेट बैंकिंग id password के द्वारा लोग इन करके आप 

 ICICI Bank Fastag Recharge :-

Link : https://fastaglogin.icicibank.com/CUSTLOGIN/Default.aspx

कैसे करे अपना नेटका FASTag Status 

यदि आप अपनी कार या अपने Fastag अकाउंट का ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को follow करे . 

STEP 1 :- 

सबसे पहले दिए जाने वाले लिंक पर क्लिक करे . 

https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status

STEP 2 :-
Fastag Status Check


अब Vehicle Registration Number(VRN) या फिर NETC FASTag Id में से एक को सेलेक्ट करे . 

STEP 3:-

अब Captcha Code को देखकर सही मांगी गयी जगह भरे . इसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करके आप अपने FASTag की जानकारी ले सकते है . 

तो इस तरह आप किसी भी FASTag अकाउंट या व्हीकल के फास्तैग कार्ड की जानकारी ले सकते है . 

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि FASTAG Card क्या होता है और फास्टैग का कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से रिचार्ज करवा सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंक स्टेटमेंट्स क्या होती है और इसे कैसे निकालते है ? 

Pin Code Number Kya Hota Hai ? पिन कोड कैसे पता करे ? 

क्या है LIC IPO , क्यों लोग इसे लेकर इतने उत्साहित है ? 

कैसे अपना e-Aadhar Card डाउनलोड कर सकते है ? How to Download Online  E aadhar Card in hindi 

Post a Comment

Previous Post Next Post