एटीएम क्लोनिंग क्या है ? एटीएम स्किमिंग से कैसे बचे

What is ATM Cloning - ATM Skimming in hindi 

भारत में बढ़ते बैंक अकाउंट के चलते , एटीएम यानी की डेबिट कार्ड का भी बहुत ज्यादा प्रयोग होना शुरू हो गया है . लोग इसके द्वारा मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा ले रहे है , वही एटीएम मशीन पर जानकर कई बैंकिंग कार्य आप एटीएम की मदद से कर सकते है . पर आये दिन आप न्यूज़ में पढ़ते होंगे कि एटीएम क्लोनिंग से इसके इतने रुपए उड़ गये . यानी की एटीएम कार्ड के साथ आपराधिक वारदाते भी बढ़ी है . 

इसी क्रम में आपको एटीएम कार्ड से जुड़ी कुछ सावधानियो के बारे में बताने के लिए हम यह पोस्ट आपके समक्ष ले कर आये है . 

इस पोस्ट से आप जानेंगे कि ATM Cloning किसे कहते ही और यह किस तरह आपके लिए आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है . 

पढ़े - कैशलेस पेमेंट किसे कहते है और हम कैसे अलग अलग तरीके से कैशलेस पेमेंट कर सकते है 


ATM Cloning Kise Kahte hai

क्या होता है एटीएम क्लोनिंग 

साइबर अपराधी एटीएम में एक ऐसे कैमरे का प्रयोग करते है जिससे कि उन्हें आपके कार्ड की जानकारी और एटीएम के पिन नंबर (ATM Card Pin Number ) रिकॉर्ड हो जाते है . 

कभी कभी वो कुछ ऐसी तकनीक काम में लेते है कि जब आप अपना कार्ड स्वैप करते है तो कार्ड की जरुरी जानकारी कैप्चर हो जाती है . 

बाद में वे उस जानकारी का प्रयोग कर एक डुप्लीकेट कार्ड बना लेते है और हिडन कैमरे में कैप्चर आपके एटीएम पिन पासवर्ड का प्रयोग  आपके बैंक अकाउंट का पैसा उड़ा देते है . 

तो मोटे तौर पर आपके डेबिट कार्ड का क्लोन यानी की डुप्लीकेट कार्ड तैयार करके आपके पिन नंबर से ही बैंकिंग कार्य करना ही कार्ड क्लोनिंग है . 

इस ATM Cloning का दूसरा नाम ATM Skimming (एटीएम स्किमिंग) भी है .  जिस छोटे से डिवाइस के द्वारा आपके डेबिट कार्ड की जानकारी चोरी की जाती है उसे ही स्किमर कहते है . 

भारत के सरकारी बैंक कौनसे है - List of PSU Banks in India 

भारत के 5 मुख्य निजी बैंक - Top 5 Private Sectors Banks in India 

स्किमर का कैसे लगाएं पता?

यदि एटीएम मशीन पर कीपैड कुछ उभरा हुआ सा या छेड़ छाड़ हुआ हुआ लग रहा है तो सतर्क रहे और ऐसे एटीएम को काम में ना ले , साथ ही जिस जगह आप कार्ड स्वैप करते है उसकी भी अच्छे से जांच कर ले कि उसमे कोई एटीएम स्किमिंग तो नही लग रखा है , सुनिश्चित होने के बाद ही अपना एटीएम कार्ड वहा प्रयोग करे . 

कैसे बचे एटीएम क्लोनिंग से 

यदि आप इस एटीएम क्लोनिंग (ATM Cloning ) का शिकार होने से बचना चाहते है तो सबसे पहले सतर्क रहे , जब भी आप एटीएम मशीन पर जाए सबसे पहले चेक करे कि कोई गुप्त कैमरा तो मशीन के पास नही लग रखा . 

हलाकि कुछ कैमरा बैंक भी एटीएम में लगाती है पर वे खुलेआम दिखाई देते है और आपकी सुरक्षा के लिए होते है . पर जो साइबर क्रिमिनल कैमरे लगाते है वो बहुत ही छोटे और हिडन होते है . ज्यादातर यह छोटी सी डिवाइस एटीएम कीपैड के आस पास लगी होती है जिससे की आपका पिन प्राप्त किया जा सके . 

साथ ही जब भी आप अपने एटीएम पिन नंबर एटीएम मशीन में डाल रहे हो तब उसे एक हाथ ऊपर रखकर Hide कर ले जिससे कि किसी कैमरे में आपके पिन नंबर कैप्चर ना हो सके . 

आपको बता दे कि मैग्नेटिक कार्ड की तुलना में EMV कार्ड ज्यादा सिक्योर होते है और उनकी क्लोनिंग करना भी ज्यादा कठिन होता है . हालाकि बहुत सारे बैंको ने अब  मैग्नेटिक कार्ड की तुलना में EMV कार्ड  बदल दिए है . 

FAQ Regards ATM Cloning 

प्रश्न 1  एटीएम क्लोनिंग किसे कहते है ? 

उत्तर 1 आपके डेबिट कार्ड का डुप्लीकेट बनाना ही एटीएम क्लोनिंग कहलाता है . 

प्रश्न 2  एटीएम क्लोनिंग कैसे नुकसानदायक होता है ? 

उत्तर 2 एटीएम क्लोनिंग के द्वारा ठग लोग ATM मशीन पर स्किमिंग डिवाइस लगाकर आपके डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर लेते है , साथ ही Hidden कैमरा से आपके एटीएम पिन नंबर भी पता लगा लेते है , बाद में वो डुप्लीकेट डेबिट कार्ड बनाकर आपके अकाउंट से पैसे उड़ा सकते है . 

प्रश्न 3  एटीएम क्लोनिंग से कैसे बचे ? 

उत्तर 3 एटीएम क्लोनिंग से बचने के लिए सतर्क रहे और जब भी एटीएम मशीन पर जाए , चेक करे कि ATM कीपैड के पास कोई हिडन कैमरा तो नही लग रखा , साथ ही कार्ड स्वैप वाली जगह के साथ तो कोई छेदछाड़ नही हुई . 

Conclusion 

इस बैंकिंग और साइबर क्राइम  आर्टिकल (What is ATM Cloning in hindi ) के माध्यम से आपने जाना की ATM Cloning Kise Kahte Hai और इससे बचने के लिए कौनसे सुरक्षा के उपाय होते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

चेक भुगतान को रोकने के तरीके - How to Stop Cheque Payment

बैंक चेक कितने प्रकार के होते है - Types Of Bank Cheques 

बैंक में निकासी पर्ची क्या होती है , कैसे निकाले इससे पैसा

UPI ID क्या होती है और कैसे इसे बनाते है और कैसे पेमेंट भेजते है 

अपना सिबिल स्कोर -Credit Score  कैसे बढ़ाये , जाने उपाय 

Post a Comment

Previous Post Next Post