कैसे अपने बैंक की ब्राँच बदले ? 

How to  Transfer Account from one One Bank Branch to Another .  

कई बार लाइफ में ऐसे हालात बन जाते है कि हमें रहने के लिए एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाना पड़ जाता है . ऐसे में बैंक भी हमारी इस समस्या को समझता है और हमें अपनी बैंक ब्रांच बदलने में मदद करता है . आप अपने बैंक की शाखा को उसी बैंक की दूसरी शाखा में स्थान्तरित कर सकते है इसे इंग्लिश में Bank Account Transfer from One Branch to Another कहा जाता है . 

bank branch kaise badle

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप अपने बैंक की ब्रांच (Bank Branch ) बदल सकते है ? इसे Change करने की क्या प्रक्रिया है . बैंक शाखा बदलने के लिए किस तरह का आवेदन पत्र लिखा जाता है आदि . 

बैंक शाखा में जाकर ट्रान्सफर की बात करे 

आप अपनी बैंक शाखा (Bank Branch) में जाकर बैंक वालो से बात करे और अपनी समस्या डिटेल्स में बताये की आप क्यों अपना बैंक ब्रांच बदलना चाहते है . इसके लिए आपको एक Application भी लिखनी होगी . 

इसके साथ ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Bank Transfer Form को प्राप्त कर उसे भरे और अपनी बैंक ब्रांच में जमा करा दे . 

आप पहले ही पता लगा ले कि आप किस शहर में अपना बैंक अकाउंट ट्रान्सफर कराना चाहते है और उस शहर में आप किस जगह रहेंगे और उसके आस पास में आपके बैंक की कौनसी ब्रांच है . 

साथ ही आप ऑनलाइन उस बैंक ब्रांच का IFSC CODE निकाल सकते है . 

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Account Transfer Application in Hindi

अब आपको हम बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रान्सफर करने का प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका यानी की फॉर्मेट बताने वाले है . 

यह एप्लीकेशन आप लिख कर अपनी उस बैंक ब्रांच में दे जहा आपका सेविंग या करंट बैंक अकाउंट (चालू खाता ) है  . 

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक 

बैंक का नाम  ,<बैंक शाखा का नाम भरे  >

दिनांक :- <आज की तारीख डाले   >

विषय :- बैंक खाते को दुसरे बैंक शाखा में ट्रान्सफर करवाने हेतू 

महोदय , 

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. काम के सिलसिले में मेरा स्थानान्तरण यहा से दूसरी जगह <नयी जगह का नाम भरे > हो गया है , अब से मैं और मेरा परिवार उसी जगह पर रहेंगे . इसलिए  मुझे अपना बैंक खाता यहा से वहा ट्रान्सफर करवाना है . 

 आशा करता हूँ कि आप मेरी समस्या  को समझेंगे और मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करने में मेरी मदद करेंगे. 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

आपका खाताधारक  :-  <आपका नाम  भरे >

खाता संख्या :- <अपनी खाता संख्या डाले >

मोबाइल नंबर :- <अपना मोबाइल नंबर डाले >

हस्ताक्षर :- <अपने हस्ताक्षर करे >

इस तरह के Format में आप अपनी बैंक शाखा को Bank Account Transfer करने का आवेदन दे सकते है . 

SBI Bank Account Online Transfer कैसे करे ?  

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक SBI में यदि आपका बैंक अकाउंट है और आप इसे घर बैठे दूसरी ब्रांच में  ट्रान्सफर करा सकते है . इसके लिए आप निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे और इस प्रक्रिया को समझे . 

स्टेप 1. सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग (Net Banking ) यूजरनेम और पासवर्ड से OnlineSbi वेबसाइट को खोले और लॉग इन करे . 

स्टेप 2. इससे आप अपने बैंकिंग के अकाउंट में प्रवेश कर जायेंगे जहा आपको ई-सर्विस का आप्शन दिखेगा . 

स्टेप 3.इसी में आपको बचत खाते के स्थानांतरण (Bank Account Transfer ) का विकल्प नजर आएगा  .

स्टेप 4. इस विकल्प को चुनने के बाद वो आपको आपके सभी SBI खाते दिखा देगा , अब आप उस बैंक खाते को चुने जिसे आप दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर करना चाहते है . 

स्टेप 5. इसके बाद उस बैंक शाखा का कोड डाले जहा आप अपने बैंक खाते को ले जाना चाहते है . 

स्टेप 6. इसके बाद उस बैंक शाखा का कोड डाले जहा आप अपने बैंक खाते को ले जाना चाहते है . 

स्टेप 7. इसके बाद सबमिट करे तो एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आप उस बैंक का नाम और शाखा का एड्रेस दिखना शुरू हो जायेगा .

 स्टेप 8. यदि यह डिटेल्स सही है तो आप फिर कन्फर्म कर दे . 

स्टेप 9. इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे डालकर आपको खुद को सत्यापित करना है . 

स्टेप10. इस तरह से आपने अपने एसबीआई अकाउंट को ट्रान्सफर करने का प्रोसेस पूर्ण कर लिया है . 

Related FAQ 

प्रश्न 1 : एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितने दिनों तक का समय लगता है?

उत्तर 1 : यह अलग अलग बैंक के सर्विस टाइम पर निर्भर करता है . किसी को 2 दिन तो किसी को 7 दिन तक समय लग सकता है . 

प्रश्न 2 : क्या एक बैंक अकाउंट दूसरी ब्राँच में ट्रान्सफर करने का कोई चार्ज लगता है ?

उत्तर 2 : जी हां , जब आप अपना बैंक खाता एक शाखा से दूसरी शाखा में बदलाते है तो इसमे बैंक आपसे कुछ चार्ज लेता है . यह बैंक के ऊपर निर्भर करता है . यदि आप ऑनलाइन SBI Account को Transfer करते है तो यह निशुल्क है . 

Conclusion 

बैंकिंग के इस आर्टिकल (How to Change Bank Branch in Hindi ) के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपने बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर कर सकते है . इसके लिए आपको किस प्रोसेस से गुजरना होगा . साथ ही आपने जाना कि Bank Account Transfer के लिए Application कैसी लिखनी है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

एटीएम क्लोनिंग क्या है ? एटीएम स्किमिंग से कैसे बचे

चेक भुगतान को रोकने के तरीके - How to Stop Cheque Payment

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

सरकारी और प्राइवेट बैंको के पुरे नाम - Full Form PSU and Private Banks 

Bajaj Finserv Card Kya Hai , Kaise Online Apply Kare ? 

EMI पर मोबाइल PHONE फ़ोन कैसे ले ? 

Post a Comment

Previous Post Next Post