बड़े कमाल का है  पॉवर सेविंग मोड , इसके बड़े है फायदे  

What is Power Saver Mode in Smartphone and how its works ? 

यदि आपके पास कोई स्मार्टफोन है तो आपने उसमे कभी ना कभी Power Saver Option को जरुर देखा होगा , और आपने जानने की कोशिश भी की होगी कि स्मार्टफोन में इसे कोई डाला गया है और इसके क्या फायदे है ? 

यदि ऐसे बहुत से सवालों के जवाब यदि आप जानना चाहते है तो यह आर्टिकल हम आपके लिए लाये है . 


Power Saving Mode फ़ोन में

यहा हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएँगे कि Power Saver Mode Kya Hota Hai और इसे कैसे काम में लेते है ? 

अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड चेक कैसे चेक करे  (Internet Speed Check in Smartphone )

Power Saving Mode क्या है?

स्मार्ट फोन का वो फीचर जिसके द्वारा आप बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते है जिससे की फोन ज्यादा देर तक आपको बैटरी से पॉवर सप्लाई देता रहे . इसके नाम से ही पता चलता है कि यह Mode Power Saving के काम में आता है . 

यदि आपके फोन का भी चार्ज जल्दी खत्म हो जाता है तो आपको इस आप्शन को जरुर काम में लेना चाहिए . यह आपकी बैटरी बैकअप को बढाता है . 

यह फीचर स्पेशल रूप से सिर्फ और सिर्फ बैटरी को जल्दी खत्म होने से रोकता है .  दोनों मोस्ट पॉपुलर फोन ऑपरेटिंग सिस्टम IOS और Android में यह फीचर आता है . 

पॉवर सेविंग मोड के फायदे 

Benefits of Power Saving Mode in Smartphones . 

पॉवर सेविंग मोड फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके फोन की  बैटरी को ज्यादा देर तक चलाने का काम करता है , यदि आप किसी यात्रा में है या फिर ऐसी जगह है जहा आप फोन को चार्ज नही कर सकते तब आपको बैटरी को ज्यादा देर तक काम में लेने के लिए स्मार्टफोन के पॉवर सेविंग मोड (Power Saving Mode ) को शुरू कर देना चाहिए . 

बैटरी सेविंग मोड को शुरू करने से यह बेकग्राउंड में चल रही फालतू की एप्स को बंद कर देता है जिससे की बैटरी ज्यादा देर तक चल सके . 

यदि आपको अपने फोन को जल्दी चार्ज करना है तो आपको पहले Power Saving Mode को शुरू कर देना चाहिए इससे की आपका स्मार्टफोन बहुत जल्दी चार्ज होगा

पॉवर सेविंग मोड फीचर का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यह फोन की बैटरी को ऑप्टिमाइज़ करता है जिससे की मोबाइल मोबाइल फ़ोन की बैटरी गर्म नही होती है

यदि आपका फोन हैंग होता है तो भी आपको इस फीचर को काम में लेना चाहिए , इससे यह बैकग्राउंड में चलनी वाली एप्स को रोक देता है . इससे आपका फोन हैंग होने से बच जाता है

कैसे शुरू करे फोन में पॉवर सेवर मोड ?

How to Start Power Saving mode in Smartphone . 

- इस पॉवर सेविंग मोड को चालू करने के लिए आप अपने फोन की Setting में जाये 

- इसके बाद आप Battery के आप्शन में जाए . 

Super Power Battey


- यहा आपको Super Power Power Efficiency  का आप्शन दिखेगा जिसे आप चुन ले . 

Super Power Battery Efficiency


यह आप्शन Background Apps को रोक देता है या पॉज कर देता है , स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कर देगा और बैकग्राउंड में जो Sync चल रहा है उसे भी रोक देगा . 

इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन में पॉवर सेविंग मोड को शुरू कर सकते है . 

क्या होता है पॉवर यूसेज (Power Usage) 

यह आप्शन फोन ने बताता है कि आपकी बैटरी को कौनसी ऐप्स और सर्विसेज कितना काम में ले रही है . 

इस आप्शन के द्वारा आप लिस्ट के रूप में सभी एप्स और उनके द्वारा काम में ली जाने वाली बैटरी के प्रतिशत को  देख सकते है . 

मैं आपको मेरे फोन के Power Usage की जानकारी निचे वाली फोटो के माध्यम से दे रहा हूँ . 

Power Usages In Android

इस फोटो में आप देख सकते है कि मेरा फोन पुरे दिन WiFi (वाईफाई ) से चलता है इसलिए 23% बैटरी यूज़ कर रहा है , साथ ही मैं Whatsapp Message भी बहुत काम में लेता हूँ . 

इसी तरह आप भी अपने फोन में पता लगा सकते है कि कौनसी ऐप्स ज्यादा बैटरी खा रही है . 

स्मार्टफोन में स्टोरेज क्या होता है और इसे कैसे चेक करे ? 

Moral And Related Question To this post 

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना स्मार्टफोन के एक बेहतरीन फीचर के बारे में जिसका नाम है - Mobile  Phone Power Saving Mode Kya Hota Hai Or Es Mode Se Kaise Battery Bachai Ja Sakti Hai . 

साथ ही आपने जाना कि  

Smartphone Me Power Saving Mode Kaise Shuru Karte Hai . 

Power Saving Mode Kaise Kaam Karta Hai . 

Kaise Power Saving Mode Se Battery Save Hoti Hai . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (What is Power Saving Mode in Phone  ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

क्या है ऑनलाइन क्लाउड  स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान 

 GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi 

स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में 

क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग 

एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post