Malware क्या होता है और इसके नुकसान क्या है ? मैलवेयर से कैसे बचाए अपने सिस्टम को ? 

What is Malware in Hindi  and its Disadvantages . 

आपने मैलवेयर के बारे में तो जरुर सुन रखा होगा जिसको हैकर के द्वारा  बनाया जाता है और आपके सिस्टम में किसी ना किसी तरह छोड़ा जाता है . यह आपके सिस्टम में आकर भी अपने हैकर के निर्देशों के अनुसार काम करता है और आपके सिस्टम से जरुरी फाइल्स इन्टरनेट के द्वारा ट्रान्सफर करना शुरू कर देता है .  

मैलवेयर ऐसा Software होता है जिसे मुख्य तौर पर किसी कंप्यूटर , स्मार्टफोन  या उसमें इंस्टॉल किए गए दूसरे सॉफ़्टवेयर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है. यानी की एक तरह की कोडिंग ही होती है पर इसका उद्देश्य आपके निजी डाटा को चुराकर (Personal Data Theft ) किसी अन्य जगह भेजना होता है . 

    What is Malware Software in Hindi

    इसका दूसरा नाम मैलेशियस सॉफ्टवेयर (Malicious Software) भी है . 

    तो आज का हमारा स्पेशल आर्टिकल इसी पर है जिसमे हम आपको बताएँगे कि Malware Kya Hota Hai और कैसे हम मैलवेयर के हमले से बच सकते है . किस तरह मैलवेयर हमारे सिस्टम से डाटा की चोरी करता है .  Kya Hota Hai Malware . 


    मैलवेयर कैसे नुकसान पहुंचा सकता है ?

    यह जब आपके सिस्टम में इनस्टॉल हो जाता है तो रिमोटली किसी अन्य व्यक्ति के निर्देशों पर काम करता है . 

    यह आपके ब्राउज़र में सेव डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के  पासवर्ड , मोबाइल बैंकिंग पासवर्ड या सोशल मीडिया के अकाउंट के यूजरनेम और पासवर्ड का पता लगाकर दूसरी जगह (हैकर के पास  ) भेज देता है .

    इसके बाद काम शुरू होता है हैकर का . वो इस पासवर्ड से आपको आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुंचा सकते है 

    आपके सोशल मीडिया में घुसकर किसी को भी गलत मेसेज या कमेंट कर सकते है . 

    कैसे यह मैलवेयर हमारे सिस्टम में इनस्टॉल हो जाता है ?

    दोस्तों यह बहुत ही Interesting है . आपने यह तो सुन रखा होगा कि जिसे टहनी पर हमें चढ़े हुए है , उसे ही काटना . 
    इसी तरह ही इस मैलवेयर के साथ है . यह हमारे सिस्टम में कोई दूसरा नही , बल्कि हम स्वयम इनस्टॉल करते है . 

    हमारे पास जब कोई लुभावना मेसेज या ईमेल आती है जिसे देखकर हमें लगता है कि इससे हमें बहुत फायदा होगा . ऐसी मेल को हम खोल लेते है और फिर लालच में आकर इसमे दिए गये लिंक पर भी क्लिक कर देते है . 

    इस लिंक पर ही मैलवेयर सॉफ्टवेर attach होता है जो हमारे सिस्टम में आ जाता है . 

    ऐसी ईमेल में ही  खतरनाक मैलवेयर फिशिंग यूआरएल (Phishing URL) के माध्यम से आपके सिस्टम में डाला जा है .  

    इस तरह यह हम ही अपने सिस्टम में इनस्टॉल करते है . 

    मैलवेयर सॉफ्टवेयर से कैसे बचे ?

    Malware Se Kaise Bache . 

    अब दोस्तों हम आपको कुछ बेसिक टिप्स बताने जा रहे है जो आपको मैलवेयर सॉफ्टवेर से बचाने की सुरक्षा प्रदान करेगा . 

    सेफ ब्राउज़िंग - सबसे पहला तरीका तो यही है कि आप तकनिकी रूप से मजबूत ब्राउज़र का प्रयोग करे जो वेबसाइट या डाउनलोड के रूप में रखे गये मैलवेयर को पहचान सके और आपको Browsing के समय Warning देकर अलर्ट कर सके . 

    गूगल का Browser Chrome इस काम में दक्ष है . यह वेबसाइट पर यदि कोई मैलवेयर है तो उसे फ्लैग कर देता है और आपको सूचित करता है . इसलिए जहाँ तक हो सके आप ब्राउज़िंग के समय गूगल क्रोम का ही प्रयोग करे . 

    अच्छे एंटीमैलवेयर काम में ले - जैसे वायरस को खत्म करने के लिए एंटीवायरस आता है उसी तरह मैलवेयर से सिस्टम को बचाने के लिए एंटीमैलवेयर भी आता है . आप ऑनलाइन अच्छी कंपनी का मैलवेयर खरीद सकते है और अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर ले . 

    Unknown Source से डाउनलोड ना करे - यदि आपको कोई मेसेज या ईमेल के द्वारा किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए ललचाया जाता है या फिर कुछ फ्री में ऐसा ऑफर किया जाता है तो ध्यान रखे हो सकता है कि आपको मैलवेयर अटैक करने की तैयारी की गयी हो . 

    इसलिए कभी भी ऑनलाइन किसी ऐसे लिंक को क्लिक ना करे जो Unknown Source से आया हो या कुछ इनस्टॉल करने के लिए कह रहा हो . 

    बहुत से लोग फ्री के सॉफ्टवेर , Games  और गन्दी मूवीज डाउनलोड करने लिए नेट पर सर्च करते करते ऐसी  Fake वेबसाइट पर चले जाते है जो मैलवेयर के रूप में प्रोग्राम इनस्टॉल करवा देती है और फिर आपके सिस्टम को इससे नुकसान उठाना पड़ता है . आपके सिस्टम के द्वारा आपका प्राइवेट और सीक्रेट डाटा चोरी करके हैकर आपको नुकसान पहुंचा सकते है . 

    Conclusion 

    मित्रो साइबर सिक्यूरिटी से जुड़े इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि मैलवेयर सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन क्या होती है और किस तरीके से ये आपके सिस्टम (कंप्यूटर / लैपटॉप या स्मार्टफोन ) को नुकसान पहुंचा सकती है . 

    साथ ही आपने यह भी जाना कि कैसे आप Malware Application से अपने System को Secure कर सकते है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    साइबर अपराध (Cyber Crime ) क्या है और इनसे बचने के जाने ये उपाय 

    खोए हुए या चोरी हुए फोन को कैसे पायें | How to Find lost mobile in hindi

    गूगल पर ये चीजे सर्च करना पड़ सकता है भारी - Don't Search these things on Google . 

    गुम गया है ATM Card तो  Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को  ब्लॉक  

    स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post