YES बैंक बैलेंस कैसे चेक करे 

How to Check Bank Balance YES Account in Hindi 

YES BANK भारत के प्रमुख निजी बैंको (Private Sector Banks) में से एक है जिसका बिज़नस वॉल्यूम काफी बड़ा है . यह भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है .  इसकी शुरुआत 2004 में Rana Kapoor और Ashok Kapur ने मुंबई में की थी .  

यदि आपका भी यस बैंक (YES Bank) में अकाउंट है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि कैसे आप अपने  बैंक बैलेंस (Bank Balance) की जानकारी प्राप्त कर सकते है .

आप चाहे तो बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री  नंबर के माध्यम से या फिर SMS भेज कर अपने  यस  बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है . 

Yes Balance Checking


यदि आपने अपने खाते में इन्टरनेट बैंकिंग चालू करा रखी है तो आप अपने अकाउंट में लोग इन करके भी अपने खाते में जमा राशि देख सकते है .   

तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप अपने YES Bank Account की Balance Enquiry Check कर सकते है . 

दुसरे बैंक अकाउंट का बैलेंस ऐसे करे चेक 

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके 

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक , टोल फ्री नंबर , कस्टमर सपोर्ट 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank ) बैलेंस चेक इंक्वायरी टोल फ्री नंबर

SBI Account Balance Check Number Toll Free Miss Call 

Axis Bank अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे 

PNB Bank Account का बैंक बैलेंस चेक करने के अलग अलग तरीके 

मिस कॉल नंबर द्वारा YES अकाउंट बैलेंस चेकिंग 

यदि आप अपने YES Account का बैंक बैलेंस जानना चाहते है तो आप निचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते है . ध्यान रखे कि आपका यह मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए और आपने SMS Facility  को चालू करा रखा हो .

पढ़े :- Bank Cheque Ko Kaise Bharte hai ? बैंक चेक भरने का सही तरीका  

YES Bank Account Miss Call Number 

09223920000

इस नंबर पर जैसे ही आप मिस कॉल देंगे आपको एक मेसेज YES Bank से प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी राशि पता चल जाएगी . 

विशेष नोट :- यदि आपको मिस कॉल देने के बाद भी आपके बैंक खाते का बैलेंस नही पता चल रहा है तो आपको पहले SMS फैसिलिटी के लिए खुद को रजिस्टर करवाना होगा . 

कैसे करे YES Message Service शुरू 

अपने रजिस्टर मोबाइल से आपको इसके लिए एक मेसेज भेजना होगा . 

यह नंबर है 9840909000

आपको इस नंबर पर मेसेज करना है :- YESREG -Customer ID

Customer ID में आपको अपने यस बैंक से प्राप्त आईडी नंबर लिखने होंगे . 

यह मेसेज सफलतापूर्वक होने पर आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज मिलेगा जिसमे बताया जायेगा कि आपने YES मोबाइल SMS Services शुरू कर ली है . 

पढ़े :- नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या फर्क होता है 

SMS द्वारा  YES अकाउंट बैलेंस चेकिंग 

यदि आप SMS के माध्यम से अपने यस (YES ) बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी चाहते है तो निचे दिए गये नंबर पर मेसेज करे BAL. 

अपने फ़ोन में मेसेज बॉक्स को खोले और फिर इस नंबर पर 09223766666 पर मेसेज करे जिसमे लिखा होगा YESBAL -Customer ID

ATM द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना 

आप अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) की मदद से अपने नजदीकी किसी भी ATM Machine पर जाकर भी अपने YES Bank Account में बकाया राशि की जानकारी ले सकते है . इसके लिए अपने ATM Card Ko स्वैप करे और Balance Enquiry को दबाये , एटीएम पिन नंबर (ATM Pin Number ) पूछने पर डाले और बैलेंस चेक कर ले . 

YES अकाउंट पासबुक से 

आप अपने YES बैंक की शाखा या फिर Passbook Entry Machine पर जाकर भी अपने बैंक पासबुक (Bank Passbook ) में एंट्री करवा कर भी बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकते है . 

पढ़े :- ATM से कैसे पैसे दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे ? 

YES Banking Apps के द्वारा 

YES की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके भी आप अपने खाते की जानकारी ले सकते है . मुख्य मोबाइल बैंकिंग Apps है :- YES Mobile  

आप इस मोबाइल एप्प को इनस्टॉल करके अपने यस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग Username और Password से लॉग इन कर सकते हो और फिर IMPS /NEFT /RTGS और UPI द्वारा पैसा ट्रान्सफर कर सकते हो . 

पढ़े : - लोन कैलकुलेटर क्या होता है और इससे EMI और Interest कैसे निकालते है ? 

YES  ग्राहक सेवा नंबर से 

इसके अलावा आप यस बैंक  ग्राहक सेवा नंबर ( YES Toll Free Customer Care ) पर भी फ़ोन करके अपने खाते से जुड़ी जानकारी और बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है . 

YES Customer Care Toll Free Number - 1800 1200

YES Mini Statements के लिए SMS 

यदि आपको अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट अपने मोबाइल पर मंगवानी है तो इसके लिए आप निचे वाला मेथड काम में ले सकते है . इससे आपको Last 5 Transactions की जानकारी प्राप्त हो जाएगी . 

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप SMS करे YESDEF  <Cust.ID><Account No.> और 9840909000 इस नंबर पर भेज दे .

Cust.ID - यस बैंक द्वारा कस्टमर को दी गयी आईडी 

 Account No - यह आपके यस बैंक के अकाउंट नंबर है . 

आपको मेसेज के रूप में मिनी स्टेटमेंट मिल जायेगा . 

आप चाहे तो  09223921111 इस नंबर पर मिस कॉल भी दे सकते है . 

पढ़े : - आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? 

USSD Channel द्वारा बैलेंस चेक करे 

आप USSD Channel के माध्यम से भी अपने यस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है . 

इसके लिए आपको रजिस्टर  फ़ोन के कीपैड से  *99*66*1# डायल करना होगा . 

इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर आप्शन आ जायेंगे जिसके हिसाब से आपको अपने Account Balance का पता चल जायेगा . 

YES Bank Account Balance FAQ 

प्रश्न 1 : YES Bank Balance Account Enquiry Number Kya Hai  ?  

उत्तर  1 : YES Bank Account में बैलेंस जानने के लिए आप इस नंबर 09223920000 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल दे . 

प्रश्न  2: फ़ोन के अलावा आप कैसे देख सकते है अपना YES बैलेंस ?  

उत्तर 2:  फोन के अलावा आप यूपीआई आईडी (UPI ID) , मोबाइल बैंकिंग , इन्टरनेट बैंकिंग ,  YES Banking Apps के द्वारा भी आप बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है . 

Conclusion

तो इस आर्टिकल का उद्देश्य था कि यदि आप YES Bank के Customer है तो आप किन किन तरीको से अपने बैंक खाते और उसमे जमा राशि की जानकारी ले सकते है . यहा हमने उन सभी तरीको के बारे में बताया है जिससे आप अपने यस बैंक  खाते में बकाया राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल्स 

चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके -  How To Stop Payment of Cheque 

बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi 

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

What is Cardless Cash Services in Hindi - बिना कार्ड के कैसे निकाले पैसे 

Post a Comment

Previous Post Next Post