इ श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? 

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की E Shram Card के लिए कैसे आप ऑनलाइन आवेदन करके सिर्फ 10 मिनट में अपना इ श्रम कार्ड बनवा सकते है . यह कार्ड भारत सरकार उन लोगो के लिए बनाती है जो असंगठित व्यवसाय से जुड़े है और किसी भी तरह की ECIS या  EPFO की सुविधाए नही ले रहे है . इस E Shram Card में आपको एक यूनिक नंबर मिलता है जिससे आपकी यूनिवर्सल पहचान हो सकती है इसे ही UAN नंबर कहा जाता हैयह कार्ड  श्रम और रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है जो पुरे भारत में मान्य है . अभी तक 21 करोड़ से ज्यादा लोगो ने खुद को E-Shram Card के लिए रजिस्टर कर लिया है . 

पढ़े : - आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाए - Income Certificate form Download 

क्या है UAN नंबर : - 

इसका फुल फॉर्म है  UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER ( यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ) . यह वो नंबर है जो  इ श्रम कार्ड  पर अंकित होता है और जो आपको रोजगार कामगार के रूप पहचान करवाता है  . 

E Shram Card बनने के बाद बहुत सारी सरकारी सुविधाओ का आपको लाभ मिल सकता है साथ ही 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी आपको मिलता है . अभी हाल ही मैं उत्तर प्रदेश सरकार ने उन लोगो के खाते में 1000 रुपए डाले है जिन्होंने 2021 में अपने E श्रम कार्ड बनवा लिए है और जल्दी ही उन्हें दूसरी क़िस्त भी मिलने वाली है . 


E shram Card in Hindi


दोस्तों यहा मैं आपके लिए लाया हूँ स्टेप बाई स्टेप वो तरीका जिससे की आप खुद अपना E Shram Card घर बैठे बना सकते है . आपको इसके लिए किसी की जरुरत नही होगी .  क्योकि यहाँ मैं आपको एक ही एक चीज बनाने वाला हूँ और मैंने भी इसी तरीके से अपना ई-श्रम कार्ड बनाया है . तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल - How To Apply For E-Shram Card Online in Hindi 

पढ़े : - पासपोर्ट क्या है और यह कैसे बनवाया जाता है - पासपोर्ट के क्या फायदे है ? 

इ श्रम कार्ड आवेदन की प्रक्रिया 

STEP 1 सबसे पहले इ श्रम पोर्टल वेबसाइट पर विजिट करे . https://eshram.gov.in

STEP 2 यहा आपको राईट साइड में दिखाई देगा Register on E Shram . इस पर क्लिक करे .  

STEP 3 क्लिक करने के बाद नयी विंडो आ जाएगी , जिसमे आपको Self Registration का फॉर्म भरना है . 

E shram Self _registration


यहा वो मोबाइल नंबर डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक  है . 

उसके बाद CAPCHA में दिख रहे अक्षर भरे . 

उसके बाद बताये कि आप EPFO या ESIC कर्मचारी है या नही . 

STEP 4 इसके बाद Send OTP पर क्लिक करे जिससे की आपको एक OTP (One Time Password ) प्राप्त होगा जो आपको इस वेबसाइट पर डालना है . 

STEP 5 इसके बाद नयी विंडो खुलेगी जहा आपको आधार वेरिफिकेशन करना होगा . इसके लिए आप अपने आधार कार्ड के 12 नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करे . आपको फिर से एक OTP प्राप्त होगा जो आपको यहा डालना है . 

STEP 6 आधार वेरिफिकेशन के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी आधार कार्ड से उठा ली जाएगी . 

जैसे की आपका आधार कार्ड नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , आपका एड्रेस आदि . 

STEP 7 इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन भरनी है . 

personal information e shram card


STEP 8 उसके बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में बताना है की आप उस जगह कितने सालो से रहे रहे है / 

STEP 9 उसके बाद आपको नयी विंडो में अपनी पढाई और डिग्री के बारे में बताना है 

E shram card job and qualification


STEP 10 उसके बाद आपको अपने काम और सलेरी के बारे में बताना है .

STEP 11 उसके बाद लास्ट में आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स देनी है जैसे की आपका अकाउंट नंबर , आपका बैंक में नाम , बैंक का IFSC code , बैंक का नाम , बैंक की शाखा का नाम .  ध्यान रखे यह सुचना ध्यान से भरनी है जिससे की आपकी गलत बैंकिंग डिटेल्स नही चली जाये . नही तो सरकारी योजनाओ का आप लाभ नही उठा पाएंगे . 

banking details in E shram card

पढ़े : पहचान पत्र क्या होता है और इसे कैसे बनवाए - Identity Card in Hindi 

STEP 12 यह सब भरने के बाद एक बड़ा फॉर्म खुल जायेगा जहा यह सभी जानकारी आपको दिखाई देगी जो आपने भरी है .  इसे ध्यान से पढ़ ले और यदि कोई मिस्टेक हो गयी हो तो उसे सुधारने के लिए Edit का आप्शन आपको दिख जायेगा . यदि मान ले आप कोई जानकारी बदलते है फिर उसे सेव करना ना भूले . 

Recheck form e shram card


STEP 13 इसे अच्छे से पढ़ ले कि फॉर्म भरने में कोई मिस्टेक तो नही हो गयी . यदि मिस्टेक हो गयी तो आप उसे अपडेट कर सकते है . 

STEP 14 इसके बाद अंत में आपका E Shramik Card बन जायेगा जो PDF फॉर्मेट में निचे दिए गयी फोटो के अनुसार डाउनलोड होगा . 

E Shramik Card Fomat PDF


इसे फिर आप किसी Emitra या CSC (Common Service Center) जाकर  प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट करवा सकते है . और जैसे आधार कार्ड पेन कार्ड (PAN CARD)  होता है उसी तरह से आपका इ श्रम कार्ड भी बन जाता है . 

पढ़े : - एपीएल (APL) और बीपीएल  (BPL) परिवार क्या होते है , इन दोनों में क्या अंतर है ? 

E Shramik Card में बताई जाने वाली जानकारियाँ 

इस कार्ड में कौनसी जानकारी उपलब्द होती है , चलिए जानते है .....

E Shramik Card के आगे मिलेगा 

- आपका नाम 

- आपके पिता का नाम 

- आपकी जन्म तिथि 

- आपका लिंग (Gender )

E Shramik कार्ड के पीछे मिलेगा 

- आपका व्यवसाय या रोजगार की जानकारी 

- आपका स्थाई पता 

- आपके मोबाइल नंबर 

- आपका ब्लड ग्रुप 

साथ ही श्रम और रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर ( 14434 )

Conclusion :- 

आपने इस आर्टिकल के माध्यम से सीखा की कैसे आप e-Shram Card Online Apply कर सकते है . ऑनलाइन इ श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कौनसी जानकारियाँ भरनी होगी . 

आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से अपना E श्रम कार्ड बनवा पाएंगे . 

यदि फिर भी आपको किसी तरह की परेशानी आये तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है , मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपको प्रॉब्लम को हल कर सकू . 

यदि यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर जरुर शेयर कीजियेगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस e-Shram Card के लिए जाने सके और खुद को पंजीकृत कर सके . 

पढ़े : E Shram Card में सुधार कैसे करे ? E Shram Card Online Update Process in Hindi 

Other Must Be Read 

Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

नेट बैंकिंग (Net Banking ) क्या होती है ? इसे कैसे काम में ले ? 

Top 5 Crypto Currency in the World ? सबसे प्रसिद्ध  5 क्रिप्टोकरेंसी  

शेयर मार्केट कैसे सीखे - 2022 Complete Guide - Share Market Tips in Hindi 

Post a Comment

Previous Post Next Post